बारानी खेत की बाड़ के पास बरामद हुई अफीम की फसल सांवतसर गांव की रोही का है मामला,पुलिस जांच में जुटी
आईरा समाचार बीकानेर। सेरूणा थाना इलाके के गांव सांवतसर की रोही के एक बारानी खेत की बाड़ के पास पुलिस ने अफीम की फसल बरामद की। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां खेत से काट कर फेंकी गई अफीम की फसल पड़ी थी,आस पास के काश्तकारों से इस फसल की तस्दीक करवाई तो काश्तकारों ने बताया कि यह फसल अधपकी है लेकिन इसे कौन फेंक गया इसका पता नहीं है। पुलिस ने अफीम की इस फसल का पता लगाने के लिये आस पास के खेतों में जांच पड़ताल भी की लेकिन पुख्ता तौर पर पता नहीं चल पाया कि फसल किस खेत में उपजी थी। एसएचओं सेरूणा रामचंद्र ढाका ने बताया कि सोमवार की अपरान्ह इत्तला मिली कि सांवतसर गांव की रोही के सूने खेत के बाहर अफीम की फसल का ढेर लगा हुआ है। पुलिस ने मौके से करीब 477 किलो 530 ग्राम अफीम के पौधे बरामद किये है। फसल में अफीम के कच्चे डोडे भी निकले हुए थे। पुलिस को अंदेशा है कि आस पास गांव के ही किसी काश्तकार ने अपने खेत में अफीम की खेती की थी,लेकिन पकड़े जाने के डर से फसल को अधपकी हालात में काट कर लावारिश हालात में फेंक दिया। थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात काश्तकार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर पुष्टी हो चुकी है कि यह फसल अफीम है मगर फसल की जांच के लिये कृषि विशेषज्ञों के पास सैंपल भेजे है। पुलिस ने जांच पड़ताल के सिलसिले में गांव के कई काश्तकारों को निगरानी में भी लिया है। मामले की जांच कर रहे सीआई श्रीडूंगरगढ अशोक विश्रोई भी मंगलवार को जांच पड़ताल के लिये सांवतसर पहुंचे और उस जगह का मुआयना किया जहां अफीम की अधपकी फसल बरामद हुई थी। जानकारी में रहे कि सांवतसर गांव के एक खेत में बीते साल भी अफीम की खेती पकड़ी गई थी।