नाल पुलिस ने पकड़ी तस्करी की शराब से ओवरलोड पिकअप दो युवकों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया
आईरा समाचार बीकानेर। शराब तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत सोमवार की देर रात नाल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी की शराब से ओवरलोड एक पिकअप जब्त कर दो जनों को हिरासत में लिया। सीआई नाल विक्रम सिंह चारण यह जानकारी देते हुए बताया कि देर रात नाल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान बीकानेर की तरफ से आ रही एक पिकअप को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें तस्करी की अंग्रेजी शराब और बीयर के १६३ कार्टून लदे हुए थे। कार्यवाही के दौरान पिकअप में सवार दो युवक पुलिस को देखकर गाड़ी छोडक़र भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को घेर कर दबोच लिया। पिकअप में बरामद शराब की किमत करीब छह लाख रूपये आंकी गई है। मौके पर पकड़े गये आरोपियों में जंभेश्वर मंदिर के पास तिलक नगर निवासी सुखदेव पुत्र बालूराम विश्रोई (21)और लक्ष्मण पुत्र चौखाराम विश्रोई (22)शामिल है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही टीम में एएसआई कालूराम,हरवीर सिंह,कांस्टेबल अजीत सिंह,महेश कुमार,चालक विरेन्द्र सिंह भी शामिल थे। कार्यवाही में एएसआई कालूराम और चालक विरेन्द्र सिंह की अहम भागीदारी रही। सीआई ने बताया कि इलाके में शराब और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम लगातार जारी रहेगी।