Logo

महाराजा पाण्डु गोदारा व सरसजी महाराज की मूर्ति के हुआ भूमि पूजन

आईरा समाचार बीकानेर रूणिया बास 13 मार्च 2023 |रुणिया बासों के महाराजा पाण्डु गोदारा व उनके कुलगुरू सरसजी महाराज की मुर्ति स्थापना के लिये कल भुमि पूजन भुमि दान देने वाले जजमान नारायणराम गोदारा भौजेरां के हाथों पं नारायण शास्त्री ने करवाया ।


मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया की क्षैत्रवासियों की लम्बे समय से मांग रही है कि अपनी ऐतिहासिक धरोहर महाराजा पाण्डु गोदारा व ऊनके कुलगुरु सरसजी महाराज की मुर्तिया एक साथ लगे । इसके लिये वो बारह वर्षों से प्रयासरत थे । जब उन्होंने सुरजाराम गोदारा नारायणराम गोदारा बिशनाराम गोदारा खेमाराम ज्याणी रामेश्वर लाल गोदारा भंवरलाल गोदारा मोहनराम गोदारा मदनलाल गोदारा देदाराम गोदारा से चर्चा करी तो उन्होंने भुमि दान दी तब दो समाज की आपसी सद्भावना व सर्व समाज को जोड़ने वाली साँझा संस्कृति का सपना साकार हुआ ।ये छत्तीस कौम में आपसी भाईचारा बढ़ाने का काम करेगी ।देश के कोने कोने में रहने वाले रूणिया बास के लोगों का अपनी जमीन से जुड़ाव व साल में एकबार अपनी मातृभूमि में सबसे मेल मिलाप हो इसके लिये जल्द ही कमेटी निर्णय करेगी ।इस दौरान जगदीश गोदारा,श्रवण सारस्वा,मगनलाल शर्मा,रूघाराम गोदारा,कोजुराम सारस्वत,मुकनाराम ज्याणी आदि उपस्थित रहे।

लिंक पर जाकर नेक्स्ट खबर को भी पढ़े। 

19 मार्च को जयपुर मे ब्राह्मण महापंचायत, श्री कोलायत विधानसभा से सैकङो विप्र बंधु जायेगें महापंचायत में

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.