Logo

मुनीर भाई के नाम एक शाम कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा गीत संगीत की सरिता बहेगी -कमल श्रीमाली

आईरा समाचार बीकानेर। ममता कला केंद्र व गावणियार थार लोक कलाकार समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम दिवंगत गायक कलाकार मुनीर भाई के नाम कार्यक्रम में बीकानेर स्थानीय और बाहर से गायक कलाकारों के द्वारा गीत संगीत की सरिता बहेगी। यह कार्यक्रम आगामी 20 मार्च 2023 सायंकाल 4 बजे रविंद्र रंगमंच हॉल में आयोजित होगा।जिसमें संभाग के 201दिवंगत गायक कलाकारों को स्थानीय कलाकारों के द्वारा श्रद्धाजंली देने कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम के संचालन कर्ता कमल श्रीमाली ने यह जानकारी दी और बताया कि यह कार्यक्रम ममता कला केंद्र के संरक्षक साजिद खान एवं कार्यक्रम के आयोजक छोटू खां,राजा सलीम,अमीन मियां रिज़वी, संदीप बावरा, असलम भाई, राजेश फोगा,अनवर मालिया महेंद्र बावरा, सलीम गोरे एवं हमीद रजा टीम के द्वारा आयोजित किया जा रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी प्रदेश कांग्रेस सदस्य एवं बीकानेर पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद होगें। कार्यक्रम के अध्यक्ष भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन (सरकारी बोर्ड) के अध्यक्ष  मदन गोपाल मेघवाल होंगे। एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ बाबू जयशंकर जोशी, महामंडेलश्वर संत सरजू दास जी महाराज, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व पार्षद एवं उधोगपति सुनील बांठिया, पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा राजस्थानी भाषा फ़िल्म निर्माता निर्देशक पूनम मोदी, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, समाजसेवी बंधु दिलीप मोदी/मनोज मोदी, समाजसेवी सुशील कुमार यादव, पर्यावरण प्रेमी सीताराम कच्छावा, भाजपा युवा नेता विजय मोहन जोशी, कांग्रेस यूथ नेता शबीर अहमद, हज कमेटी मेंबर एनडी कादरी, कवि नेमीचंद गहलोत, शिव दाधीच, पार्षद शशिकला राठौड़, शांति देवी चौहान, आशा स्वामी, जीतू रायसर, त्रिलोक सिंह चौहान, रामदेव अग्रवाल,अरूण अग्रवाल,अनवर अजमेरी , भाजपा नेता सोहन लाल चांवरिया सहित, पूर्व सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी रामनिवास मीणा आदि गणमान्य व्यक्ति खास मेहमान के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की एंकरिंग ज्योति प्रकाश रंगा करेंगे।कार्यक्रम की देखरेख संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया महाराज ओर इकरामुद्दीन कोहरी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.