Logo

फर्जी सोसायटी बनाकर करोड़ों का गबन,एक ही परिवार के छह जने नामजद पीडि़तो ने एसपी को दिया परिवाद तब दर्ज हुआ मामला

आईरा समाचार बीकानेर। फर्जी सोसायटी के जरिये करोड़ो का सोना और नगदी हड़प जाने का मामला सिटी कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पीडि़तों की ओर से एसपी को दिये गये परिवाद पर पुलिस ने इस मामले में शहर की बी-सेठिया गली में रहने वाले एक ही परिवार के छह जनों को नामजद किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। एसएचओ कोतवाली संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुनारों की बड़ी गुवाड़ निवासी महेश सोनी पुत्र स्व.रामेश्वर लाल सोनी की ओर से दर्ज कराये गये इस मामले में आरोप लगाया है कि बी-सेठिया गली में रहने इन्द्र सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी,कैलाश सोनी पुत्र इंद्र सोनी,सुनिल सोनी पुत्र इन्द्र सोनी, श्रीमति तारा सोनी पत्नि कैलाश और उनके दो लडक़ों बंसत सोनी तथा विकास सोनी ने जय राम सा पीर नाम से सोसायटी बनाई और उसमें सोना तथा नगदी निवेश करने पर भारी मुनाफे का झांसा दिया। मैंने उनके झांसे में आकर 4.18  लाख रूपये नगदी और 168 ग्राम सोना निवेश कर दिया। परिवादी ने बताया कि सिर्फ मैंने ही बल्कि बीकानेर में कई ज्वैलरों और प्रबुद्धजनों ने सोसायटी में करोड़ो रूपये का सोना और नगदी का निवेश किया । लेकिन निवेश किया गया सोना और नगदी लौटाने की बात आई तो आरोपी मुकर गये और निवेशको का सोना और नगदी हड़प गये। एसएचओं ने बताया कि परिवाद के आधार पर आरोपियो के खिलाफ भादस की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
चालीस करोड़ से ज्यादा का गबन है।
जानकारी के अनुसार जय राम सा पीर नाम से फर्जी सोसायटी चलाने वाले आरोपियों ने करीब ढाई सौ से ज्यादा निवेशकों को अपने झांसे में फंसाकर चालीस करोड़ के सोने और नगदी का गबन किया है। इस मामले के पीडि़त पिछले काफी समय से कोतवाली पुलिस के चक्कर भी लगा रहे थे मगर पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की। ऐसे में पीडि़तो ने पिछले दिनों एसपी तेजस्वनी गौतम के समक्ष पेश होकर उन्हे परिवाद सौंपा और तब कहीं जाकर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.