बीकानेर पुलिस ने निकाली गैर,पुलिस लाइन में जमकर मनाई जवानों ने होली,अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
आईरा समाचार बीकानेर। होली के मौके पर पूरी तरह से ड्यूटी पर तैनात रहने वाली पुलिस ने बुधवार को जमकर होली खेली। पुलिस ने गैर निकाली तथा एक-दूसरे के साथ जमकर होली खेलने के साथ चंग की थाप पर जवान थिरके।
बीकानेर की पुलिस लाइन में आयोजित हुए कार्यक्रम में आईजी ओमप्रकाश, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। अनुशासन में रहने वाली पुलिस लाइन , बीकानेर शहर के कोतवाली, नयाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सदर , गंगाशहर एवं बीछवाल थानों में बुधवार को होली के चलते पूरी तरह से हुड़दंग भरी रही। न केवल पुलिस के जवानों ने बल्कि, पुलिस के परिवार वालों ने भी जमकर होली खेली। एक-दूसरे के गुलाल व रंग लगाने के साथ हवा Iमें गुलाल उड़ाई। इस मौके पर चंग मंडली ने होली की धमाळ गाई तथा इस मौके पर जवान जमकर थिरके। बाद में पुलिस के जवानों ने पुलिस लाइन में गैर निकाली।