Logo

खाओसा रेस्टोरेंट में आग लगने से दो की मौत,मृतकों के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे श्याम सिंह हाडला

परिजनों की सहमति के बाद ,दोनों मृतकों के पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को किए सुपुर्द

आईरा समाचार बीकानेर। जयपुर रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में पिछली देर रात आग लगने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो थी, जबकि लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। राहगीर की सूचना पर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैस सप्लाई की लाइन को बंद किया, इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। मरने वाले दो युवकों में एक बिहार का और दूसरा नया गांव कोलायत का रहने वाला था। आग बुझाने के लिए एक दर्जन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।जयनारायण व्यास पुलिस के अनुसार खाओसा रेस्टोरेंट में पिछली रात करीब दो बजे आग लगी, जिसे मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे तक बुझाया गया। आग बुझने के बाद पुलिस को मौके पर दो युवकों की लाश मिली। खाओसा रेस्टोरेंट के संचालक एडवोकेट राजेश रावत के अनुसार  मृतक राकेश कुमार पुत्र हरे कृष्ण निवासी पटना बिहार और धने सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी थे। दोनों युवकों की उम्र 24 साल के आसपास बताई गई  ,मृतकों के शव पुलिस ने आग में से निकाल कर मोर्चरी में रखवाया। शव पूरी तरह जल चुके थे । परिजनों को सूचना दी गई  , सूचना पर भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर धरने बैठ गये थे।बाद में रेस्टोरेंट मालिक और मृतकों के परिजनों में मुहावजे देने को लेकर सहमति बनी परिजनों की रजामंदी पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.