बीकानेर जयपुर रोड़ रेस्टोरेंट में रात्रि को अचानक लगी आग में दो लोग जिंदा जल गए।
आईरा समाचार जयपुर रोड हल्दी राम प्याऊ के पास रेस्टोरेंट खाओसा में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से रेस्टोरेंट के अंदर सो रहे दो लोग जिंदा जल गए। जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के अनुसार देर रात करीब ढाई बजे के आसपास आग लगी।
आग पहले प्रथम तल पर लगी धीरे-धीरे आग ने पूरी इमारत को अपनी जद में ले लिया। प्रथम तल में सो रहे दो युवक इस आग में जिंदा जल गए।
मृतक की पहचान धन्ने सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कोलायत, राकेश पुत्र हरि सिंह निवासी पटना के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर ही है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों को सुबह सात बजे तक मशक्कत करनी पड़ी।
आग लगने की जानकारी देर रात पुलिस को दी गई, जिसके बाद व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई अपने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस ने आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल को सूचना दी, जिसके बाद आग बुझाने के लिए एक दर्जन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों को भी आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था।