बीकानेर,श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल द्वारा दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन डागा चौक स्थित महेश भवन में हुआ।
आईरा समाचार होली महोत्सव का हुआ आयोजन
बीकानेर।श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल द्वारा दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन डागा चौक स्थित महेश भवन में हुआ। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मंडल की मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद राठी ने बताया कि इस अवसर पर सर्वप्रथम माहेश्वरी समाज के प्रमुख गायक कलाकार ताराचंद जी,मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी तथा महिला समिति बीकानेर की सदस्यों ने संयुक्त रूप से बालकृष्ण लड्डू गोपाल की पूजा कर उन्हें होली खिलाकर कार्यक्रम का आगाज किया।
मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि सर्वप्रथम माहेश्वरी समाज के गायक कलाकार ताराचंद ने भगवान गणेश की वंदना करते हुए फाग उत्सव के गीतों की प्रस्तुति दी। मंडल की मंत्री सुशील करनानी ने होली महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश्वरी समाज के प्रमुख गायक कलाकार नारायण बिहानी,भक्तमाल पे डी वाल ,अनीता मोहता, सुशील दमानी तथा बाल कलाकार कार्तिक बाहेती ने होली के भजनों की शानदार प्रस्तुति देते हुए महेश भवन प्रांगण को पूर्णतया भक्ति युक्तबना दिया! इस अवसर पर प्रमुख बांसुरी वादक राजेंद्र लखोटिया ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को चार चांद लगाया। मंडल के उपाध्यक्ष किशन चांडकके अनुसार आज के कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर के तत्वाधान तथा श्री रतन मोहता के निर्देशन में तैयार की गई जिसमे कृष्ण के रूप में अनुराधा लाहोटी तथा राधा के रूप में मेघा दुजारी के साथ साथ सखियों के रूप में नेहा चांडक तथा नेहा मूंधड़ा ने प्रांशनीय भूमिका निभाई राधा कृष्ण की झांकी के साथ फूलों की होली का आनंद लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी आयु वर्ग माहेश्वरी पुरुष तथा महिलाओं ने राधा कृष्ण की झांकी को फूलों की होली खिलाकर एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेल करके आनंद प्राप्त किया”। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मंडल के सह मंत्री पवन कुमार राठी ने सफलतापूर्वक किया मंडल की कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भव्य कार्यक्रम में जहां एक और श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल की नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे वहीं अन्य बीकानेर महेश्वरी समाज की सभी प्रमुख संस्थाओं के सभी गणमान्य पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य महेश्वरी लोग भी उपस्थित थे। मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी के अनुसार मंडल के द्वारा आयोजित होली महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन भी महेश भवन प्रांगण में माहेश्वरी समाज के प्रमुख गायक कलाकारों द्वारा होली के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी जिसका समय दोपहर 4 बजे से 6 तक रहेेगा निवेदक= मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद राठी श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल कार्यालय बीकानेर ।