आजा तेरी याद आई कार्यक्रम में गूंजे तराने,बीकानेर
आजा तेरी याद आई कार्यक्रम में गूंजे तराने
आईरा समाचार बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा हिंदुस्तानी सिनेमा के जाने-माने गीतकार आनंद बख्शी, हसरत जयपुरी ,साहिर लुधियानवी, मजरूह सुल्तानपुरी ,शकील बदायूनी एवं कैफी आज़मी की स्मृति में कार्यक्रम आजा तेरी याद आई टाउन हॉल में शनिवार को आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम में विपिन जैन का स्वागत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सी एस मोदी जिला क्षय रोग अधिकारी व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय ने की। मेहमान ए खास अहमद हारून कादरी उप वन संरक्षक ,विशिष्ट अतिथि मेघराज पंवार ,विपिन जैन , हनुमान प्रसाद कड़ेल, एम आर मुगल ,डॉ हिमांशु दाधीच ,डॉ भूपेंद्र तिवारी ,डॉ दिनेश शर्मा ,डॉ योगेश साध, रहमत अली ,नेमी चंद गहलोत ,कैलाश खरखोदिया ,यश बंशी माथुर, एलके गोस्वामी, अशोक सोनी जसमतिया ,समुंद्र सिंह राठौड़, रामदेव अग्रवाल थे। संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारुन कादरी, ख्वाजा हसन कादरी ,एम रफीक कादरी ,सिराजुद्दीन खोखर ,ललित शर्मा ,अनिस खेरादी ,प्रवीण शर्मा ,महेश खत्री ,राजकुमार बाहेती, नीरज स्वामी, समुंद्र सिंह राठोड़ ,डॉ तपस्या चर्तुवेदी, गोपिका सोनी , डॉ प्रवीण चर्तुवेदी, डॉ हिमांशु दाधिच ,डॉ योगेश साध ,डा दिनेश शर्मा, यश बंशी माथुर, डॉ भूपेन्द्र तिवाड़ी ,एल के गोस्वामी, अशोक सोनी जसमतिया, कैलाश खरखोदिया ,नदीम अहमद सहित बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार इन गीत कारों के गीत प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।