Logo

बीकानेर;प्लान इंडिया संस्थान द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर खेल दिवस मनाया

आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर के ग्राम सादोलाई के आंगनबाड़ी सेन्टर में प्लान इण्डिया संस्थान यूनिट बीकानेर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर अधययनरत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के माता- पिता के साथ प्ले डे मनाया गया इस अवसर पर प्लान इण्डिया संस्थान के प्रोजेक्ट नींव के जिला समन्वयक नरेंद्र सिंह भाटी ने इसका उद्देश्य अभिभावकों को बताया कि इन गतिविधियों से अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति लगाव व आंगनबाड़ी के प्रति जागरूकता बढाने, खेल के माध्यम से अपने बच्चो को सीखाने की समझ बनाने के लिए प्ले डे आयोजित किया जा रहा है , गाँव के सरपंच प्रतिनिधि गोविन्द राम ने इस अवसर पर लोगों को बताया कि प्लान इण्डिया संस्थान हमारे गाँव में आंगनबाड़ी, स्कूल व समुदाय के साथ मिलकर विकास के कार्य कर रही है जो अति सराहनीय है साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी ओर प्ले डे कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया प्ले डे में रोचक खेल किये गए जो आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के साथ किये जा सकते हैं प्लान इण्डिया संस्थान के कार्यकर्ता ओंकार मल ने बताया कि आज प्ले डे में रिंग, जलैबी प्रतियोगिता, गेंद डालना, कांउट आफ नम्बर, चम्मच दोड़ इस प्रकार विभिन्न गतिविधियों अभिभावकों को बच्चों के साथ करवाई गई अभिभावकों ने गतिविधियों में बढ चढ कर भाग लिया कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजूरा, सहायिका प्रेम, प्लान इण्डिया संस्थान के कार्यकर्ता मुनीराम जयपाल ने बच्चों के विकास, शाला पुर्व शिक्षा के बारे में बताया तथा जगदीश प्रसाद ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी, उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सराहना की व संस्थान को धन्यवाद दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.