Logo

बीकानेर=लूणकरणसर विधानसभा के पेयजल समस्या के स्थाई समाधान हेतु ग्रामीणजनो के साथ अतिरिक्त मुख्य अभियंता से मिले,विधयाक सुमित गोदारा

,,आईरा समाचार ,,इक़बाल खान ,,बीकानेर,

लूणकरणसर विधानसभा के पेयजल समस्या के स्थाई समाधान हेतु ग्रामीणजनो के साथ अतिरिक्त मुख्य अभियंता से मिले – विधयाक सुमित गोदारा
लूणकरणसर विधानसभा के पेयजल समस्या के स्थाई समाधान हेतु लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ग्रामीणजनो के साथ अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल , अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशासी अभियंता के के डोगरा व दयाराम बेलान से मिले व पेयजल समस्याओ से अवगत कराया ।
विधायक गोदारा ने कहा की आगे भीषण गर्मी व नहरबन्दी को देखते हुए गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके यही हमारा प्रयास है ।
विधायक गोदारा ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल से कहा की बजट घोषणा में विधायक अनुशंसा के ट्यूबवेल जिसमें हेमेरा, रुणिया बडा बास ,सूरतसिंहपूरा , रामसर , सहजरासर के कार्य अतिशीघ्र कराया जाए। तथा नोरंगदेसर व मुंडसर में ट्यूबवेल का निर्माण कराया जाए जिससे ग्रामीणजनों को गर्मियों में पेयजल समस्या का सामना नही करना पड़े ।
विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि जिन गांवों में टयूबवेल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूर्ण कर दिए गये है ,जिसमे रूपेरा , कल्याणसर, नकोदेसर, ढाणी गोपेरा, दुलचासर, कालू, सहजरासर, बेलासर , नापासर , खाफरसर, आडसर आदि गांवो में पाइपलाइन व अन्य कार्य पूर्ण कर दिए जाएं ।
जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल ने लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा को आश्वस्त करते हुए कहा की मार्च तक सारे कार्य पूर्ण कर जाएंगे ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने ( A &F ) के तहत निम्न गांवो में ट्यूवेल स्वीकृत करने को कहा जिसमे नोरंगदेसर, तेजरासर, मुंडसर, बेलासर, गुसाईसर, ढाणी पुरबाना, खोडाला, मनाफरसर, कुबिया, ढाणी पाण्डुसर, छटासर आदि गांवो में जल्द नलकूप बनाने को कहा , जिससे पेयजल समस्या से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
विधायक सुमित गोदारा के साथ पार्टी पदाधिकारी ,सरपंचगण, ग्रामीणजन आदि मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.