बीकानेर:भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी व अभिषेक
aira varta news बीकानेर। सार्दुल गंज में रोटरी क्लब के सामने स्थित श्री बाबा रामदेव गार्डन में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को कृष्ण जन्म की झांकी, भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण से का अभिषेक किया गया। शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मनाया जाएगा तथा माखन मिश्री का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
कथा का वाचक नंदनवन गौशाला के कथावाचक सुखदेवजी महाराज ने शुक्रवार को राजा बलि द्वारा भगवान को दिए गए दान का वर्णन किया । कथा के संयोजक समाज सेवी रामदेव अग्रवाल रंगवाला ने बताया कि कथा नियमित 20 फरवरी तक दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक चलेगी। सोमवार को को गौमाता के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। शुक्रवार को कथा में सुप्रसिद्ध उद्योगपति शिव रतन अग्रवाल उर्फ फन्ना बाबू सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।