विशेष समुदाय के दो लोगो को जिंदा जला दिया महोल तनाव पूर्ण,मंत्री जाहिदा खान ने की
आईरा समाचार एडिटर चीफ इकबाल खान
राजस्थान भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमिका गांव में रहने वाले दो युवकों के जलने से भरतपुर में तनाव बढ़ता जा रहा है. रेंज आईजी व भरतपुर एसपी ने भरतपुर में डेरा डाल रखा है।ओर वे वहीं मौजूद हैं, जहां पंचायत चल रही है। साथ ही सात से आठ थानों का पुलिस बल भी लगाया गया है। दरअसल, हरियाणा के भिवानी इलाके में एक जली हुई गाड़ी में घाटमिका गांव के दो युवकों के कंकाल मिले थे। परिजनों ने हरियाणा के कुछ गौरक्षकों पर दोनों को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. आरोपी बजरंग दल से जुड़े बताए जा रहे हैं।
15 फरवरी को घाटमिका गांव के इस्माइल ने गोपालगढ़ थाने में चचेरे भाई जुनैद के बेटे हारून (35) और नासिर के बेटे गनी (28) के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. गुरुवार दोपहर पुलिस के अलावा परिवार के पास भिवानी पुलिस का फोन आया कि बोलेरो गाड़ी में दो शव मिले हैं, जो पूरी तरह से जलकर कंकाल हो गए हैं। इस पर परिजन दोपहर में पुलिस टीम के साथ रोहतक के लिए रवाना हो गए। जहां दोनों के शव अस्पताल में रखे मिले। जिस वाहन में कंकाल मिले हैं, वह जल चुका है। मौके पर ही पोस्टमॉर्टम किया गया।
सुबह 6 बजे : दोनों गांव पिरूका थाना गोपालगढ़ में जंगल के रास्ते से जा रहे थे। 8-10 लोगों ने उसे रोक लिया और बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में दोनों को बोलेरो कार में ही ले जाया गया। सुबह 10 बजे : इस्माइल ने परिवार को सूचना दी। परिजन जब पिरूका गांव के जंगल में पहुंचे तो कुछ लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाले बजरंग दल के लोग हैं। इसी मुलथान में श्रीकांत निवासी मरोदा, रिंकू सैनी निवासी फिरोजपुर झिरका, लोकेश सिंगला निवासी होडल, मोनू निवासी मानेसर ने घटना को अंजाम दिया है।
यह घटना हरियाणा के भिवानी लोहारू क्षेत्र के बनी गांव में देर रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच की बताई गई है. सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने घंटों छानबीन की। सुबह करीब 10 बजे पता चला कि कार पहाड़ी इलाके की है। रिपोर्ट में जिस मोनू का जिक्र किया गया है वह काफी समय से विवादों में है। वह खुद को एक सच्चा गौ भक्त होने का दावा करता है। लेकिन असल मे वो अपराधी किस्म का इंसान बताया जा रहा है। इसके साथ ही पूर्व में एक बार हत्या का भी आरोप लग चुका है।
पुलिस अधिकारी घटना को गौरक्षकों और पशु तस्करों के बीच हुए विवाद से जोड़कर जांच कर रहे हैं। इससे पहले भरतपुर जिले के एक व्यक्ति की गौ तस्कर बताकर अलवर जिले में हत्या कर दी गई थी। उस समय देशभर में मॉब लिंचिंग के इस मामले की चर्चा हो रही थी। आनन फानन में अपहरण की घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई। बोलेरो कार में दोनों के जले हुए शव मिले हैं। कार वही है जिसमें उन्हें अगवा किया गया था। हड़लाँकि एफएसएल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
इधर राजस्थान सरकार की मंत्री श्रीमती खान भी पहुंची।
इस मामले को लेकर आईजी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में कर रखा है। घाटमीका गांव में हुई समाज की पंचायत में शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान भी पहुंचीं है। सुबह पंचायत में पहले तय हुआ कि मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की मुआवजा राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा था कि शुक्रवार को ही दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। लेकिन अब मृतकों के परिवार की मांग है कि मुआवजा राशि 51-51 लाख की जाए और दोनों के परिवार से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए
मंत्री जाहिदा खान ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा राजस्थान सरकार की ओर से दोनों मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। मैं अपनी तरफ से पांच-पांच लाख रुपये दूंगी, 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही पहाड़ी के प्रधान भी 50-50 हजार दोनों मृतकों के परिजनों को देंगे। खाद्य सुरक्षा योजना में पीड़ित परिवार का नाम जुड़वा दिया जाएगा। इनके बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शविनार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का समय मांगा गया है। 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बनाया है। उसके साथ सीएम से मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि यही मीटिंग में तय हुआ है, इस पर सबकी सहमति है।