15 फरवरी 2023, से छोटीकाशी बीकानेर में श्री श्याम कथा का तीन दिवसीय आयोजन पुरानी गिनानी स्थित गोलपार्क सूरसागर के पास किया जा रहा है।
आईरा समाचार दिलीपगुप्ता,श्री श्याम जन्म उत्सव भक्तिमय संगीत के साथ पुरानी गिनानी गोल पार्क में
15 फरवरी 2023, से छोटीकाशी बीकानेर में श्री श्याम कथा का तीन दिवसीय आयोजन पुरानी गिनानी स्थित गोलपार्क सूरसागर के पास किया जा रहा है।
श्री श्याम कथा का भक्तिमय आयोजन मैं आज श्री श्याम जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां पंडाल को गुब्बारों फूलों से सजाया गया वही संगीत भजन पर महिलाओं ने नृत्य कर आज के आनंद का भरपूर आनंद लिया कथाव्यास श्री कुंजबिहारी व्यास और उनकी टीम द्वारा एक से एक लखदाता के भजन से पंडाल मैं श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया श्री श्याम कथा का आयोजन 15 फरवरी से प्रारंभ होकर तीन दिवस पर समापन का कार्यक्रम है श्री श्याम कथा मैं आज श्याम जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास वह भक्ति संगीत के साथ मनाया गया महिलाएं पुरुष और बच्चों ने जन्म उत्सव पर भजनों पर नृत्य कर खूब आनंद लिया ने कथा व्यास श्री कुंज बिहारी व्यास द्वारा संगीतमय कथा को सुनने के लिए पुरानी गिनानी सहित बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से श्याम भक्त श्रद्धालु ने कथा का आतम विभोर होकर श्रवन किया!