कथा समापन पर के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य पहुंचे।
कथा समापन पर के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य पहुंचे।
बीकानेर।16.02.2023, गुरुवार को एम. एन हॉस्पीटल के पास स्व. चुनीलाल जी पार्क में संगीतमय श्रीमद भागवतकथा सप्ताह का समापन समारोह हुआ।कथा आयोजन समिति के दिग्विजय पाण्डे व जगदीश आचार्य ने बताया कि वृन्दावन के कथावाचक श्री विष्णु जी महाराज के श्रीमुख से कथावाचन हुआ। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व यू.आई. टी. चैयरमैन महावीर रांका, और भाजपा महिला मौर्चा से छाया गुप्ता पधारे ,कथा समापन पर पंडाल उपस्थित मौहल्लेवासी व अतिथियों ने कार्यक्रम के अंत में महाआरती शामिल होकर चल रही संगीतमय श्रीमद भागवतकथा का पुण्य लाभ प्राप्त किया।