कांग्रेस सरकार ने पूरे कार्यकाल के बजट में लूणकरणसर विधानसभा के साथ किया भेदभाव विधायक सुमित गोदारा
बजट में लूणकरणसर विधानसभा के साथ किया भेदभाव विधायक सुमित गोदारा,आईरा समाचार बीकानेर आज विधानसभा में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बजट पर बोलते हुए कहा की *आपको देखा और आप के वायदे भी देखें ऊँचीदीवार के लंबे साए*। बजट इस लाइन को साकार करता है । विधायक सुमित गोदारा ने सदन में कहा कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि मैं सरकार रिपीट करूंगा, परंतु इस बार तो बजट ही रिपीट हो गया ।बजट पूरी तरह दिखावटी व राजनीतिक भेदभावपूर्ण है ।विधायक गोदारा ने सदन में बोलते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब भारत विश्व की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था, पिछले 9 वर्षों में भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना । माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत बड़ी तरक्की कर रहा है जिसमें शानदार मेगा हाईवे, रोड, बड़े एयरपोर्ट बन रहे हैं इसका साक्षी पूरा देश है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।विधायक गोदारा ने सदन में सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा नारों पर जोर दिया विकास के मामलों में शून्य है । मुख्यमंत्री जी ने इस कार्यकाल में 5 बजट पेश किए परंतु पांचों बजट में लूणकरणसर का कहीं भी नाम नहीं आया यह कांग्रेस सरकार की भेदभाव की राजनीति को दर्शाता है । इन्हें केंद्र सरकार से सीखना चाहिए की सबको साथ लेकर विकास कार्य करने चाहिए ।लूणकरणसर विधायक गोदारा ने सदन में कहा कि हमारे बीकानेर में अभी चर्चा का विषय कैबिनेट मंत्रियों की लड़ाई है , क्योंकि हमारे शिक्षा मंत्री श्री बीड़ी कल्ला जी ने सारे शिक्षक शहर में लगा दिए तो खाजूवाला से आने वाले विधायक व मंत्री इस बात से नाराज हो गए कि हमारे खाजूवाला में शिक्षक नहीं है । कांग्रेस के मंत्रियों के यह हाल है तो लूणकरणसर मैं शिक्षकों की बात करना बेमानी है हमारे शिक्षा का क्या स्तर है और इस सरकार से हम क्या उम्मीद करें यह सोचने का विषय है । विधायक गोदारा ने कहा कि सड़कों की बात तो करना बेमानी होगी जब खुद राजस्थान के मुखिया अपने गृह जिले जोधपुर में 10 किमी हेलीकॉप्टर पर सड़क का उद्घाटन करने जाते हैं ।विधायक गोदारा ने सदन में कहा की किसानों को जो फसलों के भाव मिल रहे हैं वह मोदी जी की देन है कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों के लिए फैलियर रही है ।विधायक गोदारा ने सदन में कहा कि लूणकरणसर में विधायक कोटे से जो एंबुलेंस दी है वह सीएचसी में आज तक वही खड़ी है उनको निर्देश है कि इस एंबुलेंस को प्रयोग में नहीं लिया जाए क्योंकि मोदी जी व बीजेपी विधायक की फोटो लगी हुई है । इससे बड़ी भेदभाव की राजनीति क्या होगी ।