Logo

बीकानेर गृहस्थ सुन्दर तपोवन, उसमें रहकर तपस्या करें-संत सुखदेवजी महाराज

आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर, 15 फरवरी। सार्दुल गंज में रोटरी क्लब के सामने स्थित श्री बाबा रामदेव गार्डन में चल रहे संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के  दूसरे दिन बुधवार को नंदनवन गौशाला,गड़ियाला फांटा के संतश्री सुखदेवजी ने कहा कि गृहस्थ सुन्दर तपोवन है, उसमें रहकर तपस्या कर परमात्म तत्व की प्राप्ति की जा सकती है।  महाराज 20 फरवरी तक दोपहर बारह से तीन बजे नियमित करेंगे। कथा के दौरान फाग उत्सव, कृष्ण जन्म व नंदोत्सव, विवाह उत्सव सहित विभिन्न उत्सव मनाएं जाएंगे।
सुखदेव जी महाराज ने कहा कि गृहस्थ धर्म का सही तरीके से पालन करे हुए भी परमात्मा की प्राप्ति की जा सकती है।  गृहस्थ धर्म में अंदर से परमात्म के प्रति दृढ़ आस्था व विश्वास से संबंध बढ़़ाएं तथा संसार व सांसारिक रिश्तो व संबंधों को माया स्वरूप समझते हुए त्याग व सेवा भावना से कार्य करें । गृहस्थ जीवन में भी परमात्मा की प्राप्ति मीरां सहित अनेक संत महापुरुषों ने की ।


कथा के संयोजक समाज सेवी रामदेव अग्रवाल रंगवाला ने सपत्नीक पूजन करवाया। कथा स्थल पर 17 फरवरी को श्री कृष्ण भगवान का अभिषेक, 18 फरवरी को भगवान श्री कृष्ण के छप्पन भोग व 20 फरवरी को गौमाता के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। संगीतमयी कथा में बाबा रामदेवजी, भगवानश्री कृष्ण व भागवत का पूजन पंडित राधेश्याम शास्त्री, त्रिलोक चंद ने भक्ति गीत पेश किए तबले पर शंकर शर्मा, बैन्जो पर शिवांशु वशिष्ठ व पैड पर अंकित वशिष्ठ ने संगत की। भक्ति गीतों के साथ तथा बाबा रामदेवजी के भजन के साथ महिलाओं ने नृत्य किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.