बीकानेर ;जूनागढ़ के आगे खंजर क्लब की ओर से चंग पर धमाल का श्रीगणेश
बीकानेर शहर में होली पर्व की तैयारियां जोरों पर
बीकानेर। बीकानेर शहर में होली पर्व की तैयारियां जोरों पर इसी को लेकर यहां सुरमयी होली गीतों की बयार और बांसुरी की तान और चंग की धमक के साथ थिरकते कदम यह नजारा ऐसा की राह चलते लोग और विदेशी सैलानी स्पेन देश की पर्यटक इती भी सम्मोहित होकर खुद को बीकानेरी होली के रंग से सराबोर होने से रोक नहीं पायी।
जब मौका था बुधवार की शाम जूनागढ़ के आगे खंजर क्लब की ओर से दो दिवसीय चंग पर धमाल के पहले दिन बुधवार को हुए आयोजन का।शाम को प्रारंभ हुए कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक धोती कुर्ता पहने और सिर पर पचरंगी साफा पहने और चंग पर हथेलियों की थाप देकर ज्योंही होली के गीतों की प्रस्तुति प्रारंभ की वैसे ही राहगीरों के कदम भी खुद ब खुद थिरकने प्रारंभ हो गए। आयोजन के दौरान घाघरा- ओढऩी पहने नारी का वेश धारण किए पुरुषों ने घूमर नृत्य कर समा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष घनश्याम सोलंकी, खंजर कल्ब किसन डांसर, सतीष गहलोत, किसन लाल सोलंकी, प्रमोद गहलोत, आसुराम सोलंकी, जेठाराम कुम्हार, मास्टर नमन राठोड़, हरीश डूडी एवं योगेश सिंह भाटी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। वहीं 18फरवरी को खंजर कल्ब द्वारा रतन बिहारी पार्क में शाम 5 बजे द्वितीय होली की धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।