आईरा वार्ता के लिए अल्ताफ की रिपोर्ट
बीकानेर सिटी कोतवाली , ठठेरा रोड एरिया के घरों में नल में से गंदा,बदबूदार पानी आ रहा हैं। मोहले वासियो ने वाटर बक्स को कई बार शिकायत की मगर समस्या का समाधान नही हुआ। वन्ही गहलोत सरकार साफ पानी देनेके नाम पर अरबो करोड़ो का बजट दे चुकी है। मगर बीकानेर शहर में साफ पानी की समस्या हमेशा से ही खराब रही है। हालांकि चुरू ओर सीकर आदि जिलों में जर्मन योजना के तहत अच्छा और मीठा साफ फिल्टर पानी दिया जा रहा है। वन्ही बीकानेर तीन चार मंत्री होने के बावजूद पानी की सफ्लाई दुरुस्त नही कर पाए। गन्दे पानी पीने से इस वक्त बीकानेर हॉस्पिटलों के वार्ड भरे हुवे है, जिनमे से पेट दर्द और उल्टी के मरीज ज्यादा है। ये सब इसी गन्दे पानी की बदौलत है।
देशी दवाइयों से नाम मात्र पैसे में इलाज है। स्वामी हेल्थ केयर , साथ ही में हर प्रकार की जांच उचित मूल्य पर संपर्क करें स्वामी लेबोरेटरी +91 99280 85781