सादुलगंज के बाबा रामदेव गार्डन में भागवत कथा आज से शुरू होगी-रामदेव अग्रवाल।
आईरा ऑनलाइन बीकानेर। लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के परम भक्त बीकानेर शहर के जाने माने उधोगपति रामदेव अग्रवाल ने बताया कि मेरे निवास स्थान स्थित सादुलगंज स्थित रोटरी क्लब के सामने बाबा रामदेव गार्डन में आज दिनांक 14/2/20-23, मंगलवार से आगामी 28 से फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन नंदनवन गोशाला के संत सुखदेव महाराज करेंगे। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण, लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज, भागवतजी के साथ गो पूजन होगा।आज मंगलवार को पहले दिन कलश यात्रा के साथ की शुरुआत होगी।कथा स्थल पर 17 फरवरी को श्रीकृष्ण भगवान का अभिषेक, 18 फरवरी को भगवान श्रीकृष्ण कृष्ण के छप्पन भोग लगाया जायेगा।20 फरवरी को गोमाता के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जायेगा।
कथा का समय दोपहर 120बजे तक रहेगा।