बीकानेर ,विश्वकर्मा नाट्य कला केन्द्र समिति द्वारा 17 पत्रकारो का किया सम्मान
विश्वकर्मा नाट्य कला केन्द्र समिति द्वारा 17 पत्रकारो का किया सम्मान
आईरा समाचार बीकानेर। विश्वकर्मा नाट्य कला केन्द्र समिति द्वारा द्वारा बीकानेर के स्थानीय टाउन हॉल में पत्रकारिता क्षेत्र में हौसला अफजाई के लिए रविवार दिनांक 12/2/2023 को बीकानेर के 17 पत्रकारो का संस्था के सम्मान प्रतीक से चिन्ह से सम्मानित किया।अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि बिना दबाव खराब परिस्थितियों में फिल्ड मे रहकर पत्रकारिता करने वाले पत्रकार पन्ना नागल, प्रेमपाल सिंह, धिरज जोशी, के.कुमार .आहूजा, इकबाल खान कयामखानी, राजेश रत्न व्यास, जितेन्द्र नागल , राजेन्द्र छंगाणी, मोहन कडेला, ओम मोदी, रामदयाल भाटी, विजय कपूर, दिलीप गुप्ता, उमेश कुमार मोदी,अजय त्यागी, राजेन्द्र छंगाणी, वरिष्ठ पत्रकार अख्तर भाई ।