Logo

राजस्थान सरकार द्वारा खुशियां और राहत भरा बजट हाजी मकसूद अहमद पीसीसी सदस्य, पूर्व महापौर बीकानेर,

आईरा समाचार इक़बाल खान बीकानेर,राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा आज बजट पेश किया गया जो अपने आप में निराला है इस बजट में किसान मजदूर युवा शिक्षा चिकित्सा यहां तक की पशुओ तक का भी ध्यान रखा गया है । उज्जवला योजना परिवारों को ₹500 सो रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा है मुफ्त फूड किट देने की घोषणा आम आदमी के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा करना,किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा, कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत 30 हजार स्कूटी देने की घोषणा, स्कूली बच्चों को 75 किलोमीटर तक यात्रा फ्री की घोषणा, छात्रों को आरटीई के तहत 9 वी से 12 वी तक फीस सरकारी खजाने से देने की घोषणा, स्कूली छात्रो को यूनिफार्म सरकारी खजाने से देने की घोषणा, व युवा वर्ग को 500 करोड युवा कल्याण कोष गठन करने की घोषणा, हर जिले में है 250 करोड़ की लागत से ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोलने की घोषणा, युवाओं को भर्ती परीक्षा में फ्री फॉर्म भरने की घोषणा ,युवा उघम योजनाज शुरू करना 1 लाख किसानों को तारबंदी अनुदान की घोषणा, कर्मचारियों के पदोन्नति के प्रावधान की घोषणा,संविदा कर्मियों को स्थाई करने की घोषणा, स्वागत योग्य है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.