सांखला फाटक आर, यू, बी, निर्माण के निर्णय पर ठाकुर भदौरिया ने किया रेल प्रसाशन का आभार जताया,
आईरा समाचार सांखला फाटक आर, यू, बी, निर्माण के निर्णय पर ठाकुर भदौरिया ने किया रेल प्रसाशन का आभार जताया, साथ ही मांग की की जल्द ही निर्माण बावत टेंडर प्रक्रिया शुरु की जावे, अन्यथा असंभव रेल बाई पास के स्वार्थी समर्थक बाधा उत्पन्न करने में देरी नहीं करेंगे,,, अधिक देरी हुई तो आचार संहिता का भी बहाना होगा बाधक,,, आज टीम सावधान इण्डिया 077 के द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक महोदय जयपुर को एक ज्ञापन पत्र भेजकर ठाकुर टीम सावधान इण्डिया 077के अंतर्राष्ट्रीय अद्यक्ष तथा रेल बाई पास के घोर व कट्टर विरोधी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने रेल के जी, एम, महोदय तथा डी, आर, एम ,बीकानेर का आभार जताया कि हाल ही में बीकानेर की जनता को 60 साल से भी अधिक पुरानी समस्या से निजात दिलाने के लिए ,,सांखला फाटक के पास आर, यू, बी,(रोड अन्दर ब्रिज)के निर्माण बावत सकारात्मक स्वीकृति प्रदान करते हुए बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है,, ठाकुर भदौरिया ने मांग की है कि जयपुर से जल्द ही स्वीकृति प्रदान कर टेंडर प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जावे ताकि इस ब्रिज का निर्माण सुरु किया जा सके भदौरिया ने अंदेशा जताई कि चंद स्वार्थी राजनेता, व्यापारी अपने स्वार्थों की पूर्ति हेतु इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं जबकि रोजाना हजारों की संख्या में लोग इस फाटक पर कई बार लगने वाले जाम लगने से परेशान होते हैं अतः आर, यू, बी,ही आज की जरूरत है अतः हमारी मांग है कि जल्द ही इस समश्या के समाधान बावत युध्द स्तर पर कार्य प्रारंभ किये जावे