बीकानेर मेरी आवाज ही पहचान है कार्यक्रम में गूंजे तराने स्टार कला केंद्र द्वारा होटल ताज में
बीकानेर मेरी आवाज ही पहचान है कार्यक्रम में गूंजे तराने स्टार कला केंद्र द्वारा होटल ताज में।
आईरा समाचार मेरी आवाज ही पहचान है कार्यक्रम में गूंजे तराने स्टार कला केंद्र द्वारा होटल ताज में हिंदुस्तान की सुविख्यात स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया स्टार कला केंद्र के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन नगर निगम हाजी मकसूद अहमद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में इंद्र कुमार छंगानी ललित शर्मा थे कार्यक्रम में एम रफीक कादरी ने हम थे जिनके सहारे वो हुए ना हमारे डूबी जब दिल की नैया सामने थे किनारे अनवर अजमेरी ने मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे सिराजुद्दीन खोखर ने दिल में तुझे बिठाकर कर लूंगी मैं बंद आंखें ललित शर्मा ने किसलिए मैंने प्यार किया दिल को यूं ही बेकरार किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी मकसूद अहमद ने ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जाकर लता मंगेशकर को याद किया इस अवसर पर अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी इकरामुद्दीन कोहरी सहित अन्य कलाकार उपस्थित है कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।