Logo

बीकानेर,भाजपा शहर जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

भाजपा शहर जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

आईरा  समाचार बीकानेर। आज दिनांक 05.02.2023 को भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिला कार्यसमिति बैठक शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न र्हुइ । जिला कार्य समिति के उद्घाटन सत्र में भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दिनदयाल जी उपाध्याय के तेल चित्र पर जिला प्रभारी ओम सारस्वत, प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पुनिया, शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुमताज अली भाटी, सत्य प्रकाश आचार्य, अखिलेश प्रतापसिंह, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, पूर्व सभापति जशोदा गहलोत ने दीप प्रज्वलन कर जिला कार्य समिति का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण में शहर अध्यक्ष विजय आचार्य ने पधारे हुए पदाधिकारियों
का कार्य समिति मे स्वागत किया। आचार्य ने बताया की जिला कार्यसमिति बैठक हर तीन माह में आहूत की जाती है। जिला कार्य समिति में राजनिति प्रस्ताव प्रदेश कार्य समिति सदस्य मुमताज अली भाटी ने प्रस्तुत किया। जिसमे भाटी ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारत को जी-20 व एस.सी.ओ. जैसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की अध्यक्षता करने का अवसर मिला। साथ ही लम्बे अर्से के बाद भारत की सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनाने का स्वर्णीम अवसर भी प्राप्त हुआ है। राजनैतिक प्रस्ताव में पेपर लीक, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, बेरोजगार व संविदा कर्मियों के साथ धोखा, अपराधो का ग्राफ बढा, अपराधी बेखौफ गेंगवार चरम सीमा पर, महिला दुष्कर्म और अत्याचार में प्रदेश नम्बर वन, तुष्टिकरण की नीति हिन्दुओं की अनदेखी, अवैध खनन का बोलबाला, सरकार पर गम्भीर आरोप, भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टुटे, किसान बदहाल, सरकार बेपरवाह, बिजली सप्लाई व उत्पादक व्यवस्था फैल, कांग्रेस सरकार का मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजना मे रोड़ा, कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प कार्यसमिति में पारित किया गया। बीकानेर शहर जिला का स्थानिय प्रस्ताव पारित किया गया, जिसका समर्थन बीकानेर की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित व पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा द्वारा किया गया। द्वितीय सत्र में जिला प्रभारी ओम सारस्वत द्वारा संगठनात्मक कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नव मतदाता अभियान, सर्मपणनिधि, प.दिनदयाल जी की जयंति के दिन से शुरू करने के बारे में बताया। पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने केन्द्रीय बजट के बारे में विस्तार से बताया व कार्य समिति ने इसका आभार प्रकट किया। समापन सत्र – भाजपा प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनिया ने जिला कार्य समिति के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए बताया की सशक्त मण्डल, सशक्त बूथ एव नव मतदाताओं को जोड़ा कर संगठन को और मजबूत बनाने हेतु सभी को प्रेरित किया। संचालन जिला महामंत्री नरेश नायक ने किया एवं पधारे हुवे सभी पदाधिकारीयों का मोहन सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्य समिति में हनुमानसिंह चावड़ा, आनन्द सिंह भाटी, श्याम सुन्दर चौधरी, रमजान अब्बासी, सागीलाल गहलोत, राजकुमार जोशी सहित सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा एव मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.