Logo

युवाओं ने रक्तदान में दिखाया उत्साह,जनसेवा का लिया संकल्प लॉयन्स क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब

आईरा समाचार बीकानेर। लॉयंस क्लब बीकानेर की ओर से शनिवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बीकानेर शहर समेत गांव कस्बों से पहुंचे युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान कर जनसेवा का संकल्प लिया। शार्दुलगंज स्थित लॉयन क्लब भवन में आयोजित शिविर में उत्साही अंदाज में रक्तदान के लिये पहुंचे युवाओं का लॉयंस क्लब के सचिव डॉ.हरमीत सिंह,कोषाध्यक्ष उषा बंसल समेत लॉयंस कल्ब के प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस एतिहासिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया। विशाल शिविर में शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला,आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविन्दराम मेघवाल,श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सोनी,किरण सोनी, छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एचआर गौरी,बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनिल सोनी,सचिव कैलाश सोनी, पुखराज सोनी, पीबीएम नर्सिंग स्टाफ के भरत तंवर समेत अनेक प्रबुद्धजन भी शामिल हुए है। शिविर के शुभारंभ पर शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने कहा कि  रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। यह अत्यंत पुण्य का काम है। उन्होंने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि यह कार्य दूसरों के लिए प्रेरणादाई हैं। आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि जनसेवा जगत में रक्तदान सबसे बड़ा वरदान है,उन्होने कहा कि रक्तदान भाग्यशली ही करते है।

इस मामले में हमारा बीकानेर अति भाग्यशाली है जहां युवाओं में रक्तदान के लिये होड़ देखने को मिली है । शिविर में पीबीएम होस्पीटल के अलावा एसएमएस होस्पीटल जयपुर समेत दो अन्य ब्लड बैंकों की टीमें भी रक्त संग्रहण के लिये पहुंची। शिविर में युवाओं को लॉयंस क्लब की ओर से प्रमाण पत्र भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता जताई गई।
गाजे बाजे से रैलियों के रूप में पहुंचे युवा
लॉयंस क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे युवाओं का उत्साह देखने लायक था,ज्यादात्तर युवा गाजे बाजे के साथ  रैलियों लेकर रक्तदान महादान का नारा गूंजायमान करते हुए शिविर में पहुंचे और मौके पर मौजूद वरिष्ठ जनों से आर्शिवाद लेकर रक्तदान  किया। रक्तदान करने वालों में सर्व समाज से जुड़े युवाओं के अलावा महिलाएं भी उत्साही अंदाज में शामिल हुई । शिविर में रक्तदाताओ के लिये लॉयंस क्लब के साथ सहयोगी सामाजिक संगठनों के सेवादारों ने व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रखा था । खासियत यह रही कि शिविर के शुभारंभ से लेकर समापन तक उत्साही युवा रक्तदान के लिये पहुंचते रहे ऐसे मे रक्त संग्रहण करने वाली मेडिकल टीमों लगातार अपने काम में जुटा रहना पड़ा।
-इन्होने भी बढ़ाया रक्तदातादाओं का उत्साह
शिविर में रक्तदाता युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिये मशहूर कॉमेडियन मुकेश सोनी, सावधान संस्था के बजरंग सोनी, मथराराम सोनी,भाजपा नेता मोहन सुराणा, जयप्रकाश सोनी,पुखराज सोनी, शिवनारायण सोनी,कोलायत से  नृसिंह सोनी,नोखा मे महावीर सोनी, नया गांव से राकेश सोनी,जसरासर से मुकेश सोनी,सोनारो की बड़ी गुवाड़ से अशोक सोनी समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.