सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल सप्तम का समापन समारोह शनिवार को एचआरग्रुप बींझासर एवं शेरे सारस्वत बीकानेर के बीच खेला जायेगा फाइनल मुकाबला
सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल सप्तम का समापन समारोह शनिवार को एचआरग्रुप बींझासर एवं शेरे सारस्वत बीकानेर के बीच खेला जायेगा फाइनल मुकाबला
आईरा समाचार बीकानेर 03 फरवरी। सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल सप्तम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को 10 बजे आयोजित किया जायेगा।आयोजन सचिव किशनलाल सारस्वत गुसांईसर ने बताया कि एसकेपीएल सप्तम का फाइनल मैच शनिवार को एचआरग्रुप बींझासर तथा शेरे सारस्वत बीकानेर के बीच खेला जायेगा।आयोजन समिति के दीनदयाल सारस्वत बींझासर ने बताया कि शुक्रवार को 02 सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमिफाइनल में महाकाल इलेवन को एचआरग्रुप बींझासर ने 07 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच वासु औझा रहे वैसे ही दूसरे सेमीफाइनल में एलआरटी बिग्गा को शेरे सारस्वत ने 08 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच हेमंत औझा बने।
भवदीय
देवेन्द्र सारस्वत
मीडिया प्रभारी
एसकेपीएल सप्तम
सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता बीकानेर।
मोबा – 9468567707