दहेज को लेकर विवाहिता की प्रताड़ना से मौत बीकानेर
पीहर पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप।
स्थानीय तेलीरोड़ गली नँबर 16 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में प्रताड़ना से मौत हो गई जिसके चलते उसके भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच डीडवाना डिप्टी गोमाराम बिजारणियां कर रहे हैं। जांच अधिकारी गोमाराम ने बताया कि विवाहिता अफसाना बानो पत्नी मोहम्मद साबिर सिलावट के भाई जिगर पुत्र गुलामनबी निवासी बीदासर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन अफसाना की शादी 31 दिसम्बर 2015 को करीब सात साल पूर्व लाडनूँ की तेलीरोड़ गली नँबर 16 निवासी साबिर पुत्र आमीन उर्फ कालू सिलावट के यंहा हुई थी। जिससे उसके तीन पुत्रियां हो गई। इसके बाद से ही उसके ससुराल में पति साबिर सिलावट, ससुर आमीन उर्फ कालू सिलावट, उसकी सास व ननदे उसको पुत्र सन्तान नहीं होने से टॉर्चर करने लगे व बार बार दहेज के लिए प्रताड़ित करना एंव आये दिन उसके साथ मारपीट करते रहे जिनसे तंग आकर पीहर पक्ष ने अभी 3 माह पूर्व भी ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ लाडनूँ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। उसके बाद समाज के मौजिज लोगों की समझाईश से एक बार मामला शांत हो पाया। तब से ससुराल वालों ने उसका पीहर आना जाना भी बन्द कर दिया। इसके बाद ही सोमवार अल सुबह विवाहिता की सन्दिग्ध हालत में मौत हो गई उसे लाडनूँ की राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उसके भाई जाबिर ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर ससुराल पक्ष के पति मोहम्मद साबिर, ससुर आमीन उर्फ कालू सिलावट, उसकी सास व ननद सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर दहेज हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने डॉ. चेनाराम चौधरी के निर्देशन में 3 चिकित्सकों बोर्ड गठन कर शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। वंही इस मामले में मृतका के पति साबिर सिलावट व
ससुर आमीन उर्फ कालू को पूछताछ के लिए पुलिस लाडनूँ थाने लेकर पहुंची व गहन पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा।