कोलायत विधानसभा क्षेत्र के हाडला गांव में गत 2 दिन पूर्व राजपूत समाज के पांच सात असामाजिक तत्वों ने कालूराम नायक के साथ गम्भीर मारपीट कर जान।
आईरा समाचार इक़बाल खान बीकानेर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के हाडला गांव में गत 2 दिन पूर्व राजपूत समाज के पांच सात असामाजिक तत्वों ने कालूराम नायक के साथ गम्भीर मारपीट कर जान से मारने की फिराक में वही हाडला में एक 200 फीट गहरी बजरी की खाण में फैक दिया पीड़ित कालूराम नायक बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में जीवन और मौत के संघर्ष से जूझ रहा है आज टीम के साथ बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल कालूराम नायक से मुलाकात की उसके पश्चात बीकानेर रेंज आईजी महोदय के आवास पर सैकड़ों लोगों के साथ पहुंचकर मुलाकात कर कोलायत क्षेत्र के इस प्रकरण के साथ-साथ अन्य प्रकरण जिसमें कोलायत व्रता अधिकारी ने समस्त sc-st के प्रकरणो पर एफ आर लगाई है।
जो कि एक राजनीतिक दबाव में पुलिस ने काम किया है जो सरासर निंदनीय है आगामी बड़े आंदोलन की तैयारी के साथ कोलायत क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जनसंपर्क अभियान जारी किया जा रहा है ताकि एक बड़ा महा आंदोलन करके शासन और प्रशासन को घेरने का काम करेंगे। महेन्द्र मेघवाल