पुलिस का इकबाल खत्म,लूटनगर बना बीकानेर। पुलिस को चोरों ने थका रखा है।चोरों का हौसला बुलन्द,
पुलिस का इकबाल खत्म,लूटनगर बना बीकानेर।
आईरा समाचार बीकानेर। शहर में रविवार को हुई लूटपाट की दो वारदातों के बाद सोमवार की दोपहर वैध मघाराम कॉलोनी में कोठारी होस्पीटल के पास हुई लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि दोपहर करीब साढे तीन बजे हुई इस वारदात के दौरान गैस ऐजेंसी का डिलेवरी मैन राजाराम करीब डेढ लाख रूपये नगदी से भरा बेग लेकर ऐजेंसी के लिये रवाना हुआ तभी मौके पर लाल रंग की बिना नंबरी बाईक पर आये दो बदमाशों ने उसे पर हमला करके नगदी से भरा बेग लूट ले गये। इस दौरान राजाराम ने शोर शराबा मचाया और दौड़ कर दोनों बदमाशों का पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन बदमाश अपनी बाइक तेज रफ्तार से भगा ले गये। वारदात की सूचना मिलने के बाद ऐजेंसी के संचालक और नया शहर सीआई वेदपाल श्योरान जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और वारदात की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मौका स्थल पर सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले है,इनमें दो युवक बिना नंबरी बाईक पर नजर तो आ रहे है लेकिन उनके चेहरे साफ नहीं दिखाई दे रहे। जानकारी में रहे कि बीते सप्ताह फड़बाजार में हुई दो दुकानदारों के साथ लूट और रविवार चौबीस घंटे के अंतराल में एक राहगीर और ज्वैलरी शो में हुई लूट की वारदातों के बाद शहर के लोगों ने पुलिस को निशाने पर ले लिया है। लोगो का आरोप है कि तीन मंत्रियों का जिला और संभाग का रेंज मुख्यालय होने के बावजूद बीकानेर शहर अब लूटनगर बना गया है और बदमाश दिन दहाड़े लूट की वारदातों का अंजाम दे रहे है।
बीते दिनों मुक्त प्रसाद कॉलोनी में किराए के मकान में कम्प्यूटर ओर नगदी उड़ा ले गए ,जांच एसआई महावीर जी कर रहे है। मगर चोरों का अभी कोई सुराग नहीं। एफआईआर,