Logo

हाईवे पर भीषण हादसा,चार दोस्तों की दर्दनाक मौत कार से टकराकर चकनाचूर हो गई कार,देर रात तक लगा रहा जाम-तिलक नगर में छा गई शोक की लहर

आईरा समाचार बीकानेर । जयपुर-बीकानेर हाईवे पर रविवार की रात रायसर के हुए भीषण हादसे में ट्रक की चपेट में आई कार में सवार चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जो रात को हाईवे के एक ढाबे पर खाना पीना करके बीकानेर की तरफ लौट रहे थे,इस दौरान सडक़ पर मरी गाय से बचने के लिये कार चालक ने अपनी गाड़ी को साईड से निकलाना चाहा तभी सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर से भिड़ी और हादसा इस कदर भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार चारों जनों की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नापासर पुलिस ने आस पास मौजूद लोगों की मदद से कार में फंसे मृतकों के शवों का बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार शिनाख्त करवाने पर पता चला कि चारों जने पटेल नगर के रहने वाले दोस्त थे। इनकी शिनाख्त  शिवराज सिंह, किशन सिंह, रामकरण सिंह एवं रतन जांगिड़ के रूप में हुई। पुलिस ने एंबूलेंस के जरिये चारों मृतकों के शव पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में भिजवा दिये । सोमवार की दुखदायी हादसे की सूचना मिलने के बाद को मृतकों के परिजन,सगे संबंधी और आस पड़ासे के लोग पीबीएम होस्पीटल पहुंच गये। सीआई नापासर महेश कुमार सीला ने बताया कि सोमवार को चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल और हादसे के प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार चालक ने सडक़ पर मरी गाय को बचा रहा था,तभी कार सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी।

 –तिलक नगर में छा गई शोक की लहर
तिलक नगर वासियों के लिये सोमवार की सुबह दुखदायी खबर लेकर आई। देर रात हादसे में एक साथ चार जनों की मौत् हो जाने की खबर सुनकर तिलक नगर में शोक की लहर पसर गई । वहीं मृतक युवकों के घरों से उठता क्रंदन और परिजनों की चित्कारों से आस पास के लोग भी सिंहर उठे। तिलक नगर के एक डेयरी संचालक ने बताया कि रतनलाल, रामकरण, किशन सिंह और शिवराज सिंह पुराने दोस्त हैं। इनमें रतनलाल जांगिड़ के फर्नीचर का कारखाना है। जयपुर रोड पर तिलक नगर पर उनकी दुकान व कारखाना है


रामकरण की जनरल स्टोर है, जहां किराने व अन्य सामान है। शिवराज सिंह रतनग? के लूणासर गांव का रहने वाला है। उसके पिता यहां जूनागढ़ में काम करते हैं। किशन सिंह का भी तिलक नगर में ही मकान है। चारो अमूमन रविवार को हाईवे के ढाबों पर खाना खाने के लिये जाते थे,बीती रात भी चारों कार में ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे,लेकिन दुखदायी हादसे में जान गंवा बैठे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.