Logo

टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा सम्मान,

टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा

बीकानेर गणतंत्र दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में आम जनता की उपस्थिति में सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई,, ज्ञात हो ठाकुर भदौरिया के द्वारा अब तक 135 से अधिक बार रक्त दान करने व कोरोना काल में 175 से अधिक कोरोना अथवा अन्य कारणों से मृत व्यक्तियों का विधि विधान से अंतिम संस्कार करने के संबंध मे उत्कृष्ट व सेवाओं/उपलाधि के कारण सम्मानित किया गया। ठाकुर भदौरिया के राजस्थान सरकार के कैबिनेट, शिक्षा मंत्री श्री बी, डी,कल्ला,संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन, जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रशाद कलाल, ए, डी,एम, सिटी,पंकज शर्मा के द्वारा प्रसस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ज्ञात हो भदौरिया पिछले40 सालों से समाज सेवा कर रहे हैं ठाकुर भदौरिया को सम्पूर्ण भारत सहित देश विदेशों से 1100से अधिक सम्मान, अवार्ड,उपाधि सहित राष्ट्रपति अवार्ड, रेड एंड व्हाइट बहादुरी पुरुष्कार ,सहित नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मान मिल चुका है।

 

क्षत्रीय सभा बीकानेर द्वारा 135 से अधिक बार रक्क्त दान करता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया का किया गया विशेष तौर पर सम्मान,,, आज स्थानीय बीदासर हाउस में स्वर्गीय कुंदन सिंह शेखावत की प्रथम पुण्य तिथि पर क्षत्रीय सभा बीकानेर संभाग की ओर से विशाल रक्क्त दान शिविर का आयोजन किया गया इस विशाल रक्क्त दान शिविर में 451से अधिक युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,, इसी अवसर पर सभा के अध्य्क्ष श्री कर्ण पाल सिंह सिसोदिया के द्वारा मात्र 57 साल की उम्र में 135 से अधिक बार रक्क्त दान करने वाले ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया का सम्मान किया गया,, ज्ञात हो हाल ही में 26जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठाकुर भदौरिया का जिला प्रशासन के द्वारा श्री करणी सिंह स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के मध्य उनके द्वारा कोरोना काल में 175से अधिक कोरोना संक्रमण से मृत्यु को प्राप्त इंसानों के सवो का अंतिम संस्कार कराए जाने व 135 से अधिक बार रक्क्त दान करने के कारण सम्मानित किया गया था भदौरिया को एक सप्ताह में दो बार सम्मानित होने पर सहर वशियो सहित टीम सावधान इण्डिया077 के हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई प्रेषित की जा रही है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.