Logo

बीकानेर जिला प्रशासन के साथ सभी मांगों की सहमति के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त -गोपाल गहलोत 

   आईरा समाचार अख्तर भाई: बीकानेर

बीकानेर। पिछले चार दिनों  से जिला कलेक्टर परिसर में चल रहा धरना जिला प्रशासन के साथ तीन दौरे की वार्ता के बाद सोमवार को समाप्त हो गया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की उपस्थिति में संघर्ष समिति की सभी मांगो को मान लिया गया है एंव एक कमेटी का भी निर्माण किया गया है जो उपनगर में सीवरेज सिस्टम में सुधार के कार्य करेगी। सोमवार को तीसरे दौर की हुई वार्ता में जिला कलेक्टर के अलावा कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, शशि शर्मा, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, माशूक अहमद, शिवलाल तेज़ी, पार्षद नंदलाल जावा, पार्षद मुकेश पंवार, पार्षद नंदू गहलोत, लखुराम गहलोत, कन्हैयालाल कच्छावा, निर्मल गहलोत, फ़िरोज भाटी, गिरिराज सेवग आदि के अलावा प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी पंकज शर्मा, आरयूडीपी एक्सईन राजीव गुप्ता, पुलिस निरीक्षक प्रदीप सिंह चारण आदि मौजूद रहे। सुजानदेसर संघर्ष समिति बीकानेर के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट में सर्वसमाज द्वारा धरना चौथे दिन द्वारा भी जारी रहा। सोमवार को धरने को कई समाजो, सामाजिक संस्थाओं एंव राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया।
धरने की अध्यक्षता महामंडलेश्वर सरजुदास जी महाराज ने की। सरजुदास महाराज ने कहा कि इस आरयूडीपी विभाग की जानबूझकर की गई गलती से सुजानदेसर क्षेत्र का एक होनहार युवा छात्र रोहित कच्छावा ने अपनी जान गंवा दी। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन को आमजन से कोई सरोकार नही है, जल्द से जल्द हमारी मांगो को नही माना गया तो संत समाज भी इनके समर्थन में एक बड़ा आंदोलन करेगा।धरने की अगुवाई कर रहे गोपाल गहलोत ने कहा कि बड़े अफसोस कि बात है कि पिछले चार दिन से सर्व समाज के शहर वासी धरने पर बैठे है ।

फिर भी जिला प्रशासन ने जानबुजकर आंखे मूंद रखी है। प्रशासन सर्व समाज के संयम की परीक्षा ले रहा है, मंगलवार से यह आंदोलन बड़े आक्रमक रूप से जारी रहेगा। सोमवार को भी धरने को वरिष्ठ भाजपा गुमान सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता शशि शर्मा, भाजपा नेता गोकुल जोशी, आरएलपी जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला ने भी जिला प्रसाशन को घेरते हुवे कहा कि हम सभी आमजन हितार्थ एकजुट है जल्द से जल्द प्रदेश सरकार एंव जिला प्रशासन इस गंभीर विषय पर न्यायसंगत निर्णय लेने का कार्य करें।
पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका भी अपनी पूरी टीम के साथ धरने को पहुँच कर संबोधित किया।
आज इस धरने को मरु निर्माण मोर्चा संयोजक जयवीर गोदारा, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, जिलाध्यक्ष पारीक, वाल्मीकि समाज नेता शिवलाल तेज़ी, मुस्लिम सिन्धी सिपाही समाज अध्यक्ष शरीफ समेजा, पूर्व पार्षद राजा सेवग, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, राज. सफाई आयोग सदस्य ओमप्रकाश लोहिया, निर्मल गहलोत, कैलाश पारीक, माशूक अहमद, फ़िरोज भाटी, लखुराम गहलोत, एड असलम खान, सुशील शर्मा, पार्षद नंदलाल जावा, नंदकिशोर गहलोत, गिरिराज सेवग, सुशील कुमार व्यास, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, भंवरलाल साहू, प्रदीप उपाध्याय, शिवचन्द पड़िहार, अशोक कच्छावा, मुकेश पंवार, रामदयाल पंचारिया, शिवकुमार पांडिया, रमेश तिवाड़ी, सलीम भाटी, मधुसूदन शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
इनके अलावा कांग्रेस नेता मगन महाराज, पूर्व पार्षद भगवती प्रसाद गौड़, शभु गहलोत, यशपाल सिंह पड़िहार, ओम रामावत, हुकमचंद कांटा, मैक्स नायक, राजा भाटी, महेंद्र सिंह भादू, मानक कुमावत, कामराज गोयल, भरत चांगरा, कैलाश बाकोलिया, गौरव चोधरी, हनुमान बिश्नोई, गौरव यादव, कैलाश गहलोत, लोजपा नेता मंजूर कलाकार, कुलदीप तंवर, रावणा राजपूत महासभा के भवंर सिंह तंवर, अहमद अली भाटी, राजेन्द्र सिंह बापेउ, बनवारी बिश्नोई, शहजाद अली भुट्टो, फ़िरोज भुटटो, महावीर मूंड, ओम प्रकाश भादानी सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.