शेखावत से बोलीं वसुंधरा- आप मुझे बहुत मिस करते हैं:राठौड़ ने कहा- ये तो बड़ी हिस्टोरिक बात है; पूछा-पोस्टरों में हम छोटे क्यों?
शेखावत से बोलीं वसुंधरा- आप मुझे बहुत मिस करते हैं:राठौड़ ने कहा- ये तो बड़ी हिस्टोरिक बात है; पूछा- पोस्टरों में हम छोटे क्यों?
आईरा समाचार जयपुर। राजस्थान बीजेपी में चेहरों को लेकर तल्खियां जगजाहिर है। पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दिन भाजपा के दिग्गज नेता एक जगह जुटे तो हल्के माहौल में इशारों-इशारों में नाराजगी भी जाहिर कर दी। नेताओं की इस हाजिर जवाब वाली बातचीत में गहरे सियासी मैसेज भी थे।
भाजपा दिग्गज नेताओं के बीच हंसी मजाक के माहौल में 10 मिनट तक जो बातचीत हुई, वो भास्कर के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से अलग अंदाज में बात हुई। शेखावत से वसुंधरा राजे ने कहा- मेरी और राजेंद्र राठौड़ की केमिस्ट्री देखी, इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- मैं ह्यूमैनिटीज का स्टूडेंट रहा हूं, केमिस्ट्री कैसे समझूंगा।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सभी से मिली, लेकिन वहां खड़े बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से नहीं मिलीं।
वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर और गुलाबचंद कटारिया ने बातचीत में अलग तेवर दिखाए। हंसी-मजाक के माहौल में ही हल्की-फुल्की बातचीत के गहरे सियासे मायने हैं।