राठौड़ की पोस्टर की तरफ इशारा कर गजेंद्र सिंह से पूछा-इनमें हम छोटे क्यों
राठौड़ की पोस्टर की तरफ इशारा कर गजेंद्र सिंह से पूछा- इनमें हम छोटे क्यों हैं?
आईरा समाचार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, नारायण पंचारिया और राजेंद्र राठौड़ नड्डा का स्वागत करने खड़े थे।
राजेंद्र राठौड़ की नजर वहां लगे एक पोस्टर पर गई, जिस पर राजस्थान का नक्शा बना हुआ था और जिलेवार कमल के निशान बने हुए थे।
राठौड़ ने पोस्टर की तरह इशारा करके वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर और गजेंद्र सिंह शेखावत से पूछा- कुछ मोटे और कुछ छोटे, लेकिन हम छोटे क्यों हैं इसमें?
शेखावत बोले- दिल्ली शुरू से ही बड़ी है
बातचीत चल रही थी। इसी बीच वहां नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी पहुंच गए।
कटारिया : क्या बातचीत चल रही है?
माथुर : बहुत बड़ी और टेक्निकल बात है।
कटारिया : आखिर क्या बात है?
राठौड़ : भाई साहब! इस पोस्टर पर राजस्थान का नक्शा है। इसमें 200 विधानसभा बनी हुई हैं। इसमें अपना इलाका जहां पर है, आपकी मेरी विधानसभा है वहां तो छोटे-छोटे कमल बन रहे हैं। (केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ इशारा करते हुए) यहां बड़ा सारा कमल बन रहा है। मुझे लगता है अध्यक्ष जी इसे देखकर समझ जाएंगे।
कटारिया : यह समझना तो पड़ेगा कि आखिर इनके इतना बड़ा क्यों आया है?
राठौड़ : हां, आजकल भाई साहब, दिल्ली बड़ी हो रही है।
शेखावत(ठेठ राजस्थानी में) : दिल्ली तो ठेठ सू ही बड़ी है।
राठौड़ : (ओम प्रकाश माथुर से कहा) भाई साहब, आप तो दोनों जगह हाफ-हाफ हो।