बसंतोत्सव व स्थापना दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू
आईरा समाचार बीकानेर।श्री जुबली नागरिक भंडार के 116 वें स्थापना दिवस एवं बसंतोत्सव के अवसर मौके पर सोमवार को तीन दिवसीय समारोह का आगाज जुबली नागरिक भंडार में पेंटर भोज की स्मृति में भोज कला प्रन्यास की ओर से राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में युवा चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी से हुआ। जहां सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, भाजपा के नेता नंदकिशोर सोलंकी ने संयुक्त रूप से फीता काट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पंवार ने रामपुरिया कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाई गई चित्रों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। जनवरी को नागरिक भंडार में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन होगा। 25 जनवरी को मंदिर प्रांगण में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा।