कोलकाता की कलाकार मीरा पारीक ने स्थानीय कलाकारों के साथ बीकानेर में बिखरी स्वर लहरियां।
कोलकाता की कलाकार मीरा पारीक ने स्थानीय कलाकारों के साथ बीकानेर में बिखरी स्वर लहरियां।
आईरा समाचार बीकानेर। दिनांक 22/1/20-23 रविवार की शाम बीकानेर में स्वर श्रृंगार कला केन्द्र के तत्वावधान में गीतों भरी एक शाम अपनों के नाम फिल्म संगीत कार्यक्रम का बीकानेर के टाउन हॉल आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध कलाकार गायिका मीरा पारीक एवं मुम्बई से पधारी सिने जगत की अभिनेत्री कामना सिंह की मौजूद रही। कार्यक्रम आयोजक पूनमचंद मोदी एवं राजीव मितल ने बताया कि बीकानेर मे बाहर से आये कलाकार और बीकानेर के स्थानीय कलाकारों ने सदाबहार गीतों गाकर अपनी स्वर लहरियां बिखेर कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध।
इस अवसर बाहर से आये कलाकारों का सम्मान उधोगपति रामदेव अग्रवाल, कार्यक्रम आयोजक पूनम मोदी , राजीव मित्तल, अतिथि सुशील यादव, सलीम भाटी, नवनीत कौर खत्री ने स्वर श्रृंगार कला केन्द्र समिति का मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया।कोलकाता की गायक कलाकार मीरा पारीक, स्थानीय गायक कलाकार सुरेश मदान,सुधीर शर्मा, महेश वर्मा, महेश कुमार खत्री, योगेन्द्र जांगिड़, संगीता माहेश्वरी, सुनील शादी, कुमार महेश, शेलेन्द्र सिंह चौहान, दिनेश दिवाकर, पूनम मोदी, निहारिका गर्ग,सुमन अग्रवाल , सलीम भाटी सहित आदि ने अपने मनपसंद फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां पेश की।इस दौरान संगीत प्रेमी और कलाकार श्याम मोदी, अजीत सिंह,दलजीत सिंह,मुनिन्द्र अग्निहोत्री, भरत प्रकाश श्रीमाली, इंदु वर्मा, अनुराधा सुथार, संध्या द्विवेदी आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।