Logo

पेपरों में नकल करवाने वाले मास्टर माइंड की अवेध बिल्डिंगों पर सरकार की कार्रवाई 5 मंजिला इमारत गिराई

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों जयपुर विकास प्राधिकरण जेडीए एक्‍शन मोड में है। अवैध निर्माण के खिलाफ धड़ाधड़ा कार्रवाई कर रहा है। पेपर लीक मास्‍टर माइंड की अधिगम कोचिंग के भवन पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद उसके पास ही स्थित अवैध बिल्डिंग भी गिरा दी है।

जयपुर शहर में गुर्जर की थड़ी पर‍ स्थित यह पांच मंजिला बिल्डिंग चंद सेकंड में ही धराशाही हो गई। बिल्डिंग गिरते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि यह बिल्डिंग बीते तीन साल से जयपुर विकास प्राधिकरण के एनफोर्समेंट विंग के निशाने पर थी। राजस्‍थान शिक्षक भर्ती के मास्‍टर माइंड की अधिगम कोचिंग भवन पर तोड़ने के बाद अब इस पांच मंजिला बिल्डिंग को भी गिरा दिया

जयपुर में तीन साल में 142 अवैध इमारतों को सील किया जा चुका है। इनमें से 76 को धवस्‍त कर दिया गया है। शेष के लिए भी प्रक्रिया जारी है। गुर्जर की थड़ी इलाके में 21 जनवरी को सुबह कई लोगों की नींद जेडीए के बुलडोजर की आवाज से टूटी, क्‍योंकि दल बल के साथ पहुंचे जेडीए के दस्‍ते ने अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई अलसुबह शुरू की थी।

दो सप्‍ताह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई

उल्‍लेखनीय है कि जयपुर में दो सप्‍ताह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। 12 दिन पहले ही गुर्जर की थड़ी स्थित अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग को गिराया गया था। गुर्जर की थड़ी चौराहे पर स्थित आवासीय भूखण्‍ड पर अवैध तरीके से खड़ी की गई इस पांच मंजिला इमारत को गिराने में दो दिन लगे।

जेडीए की इस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। यहां गोपालपुरा बाइपास पर बनी 50 से ज्‍यादा बिल्डिंगों के मालिकों में दहशत रही। कहा जाता है कि इस रोड पर ज्‍यादातर बिल्डिंग जेडीए से बिना अनुमति के बनाई गई हैं।

नोटिस जारी कर भवन को सील कर दिया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.