जाने माने कलाकारों ने मुनीर भाई घर पहुंच कर उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की
आईरा वार्ता समाचार,बीकानेर। लोक व फिल्मी गीतों के माध्यम से बीकानेर ही नहीं देश प्रदेश के अनेक शहरों में अपनी दमदार आवाज के जरिए नगर का नाम रोशन करने वाले वरिष्ठ गायक मुनीर भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करने का तांता शुक्रवार को भी लगा रहा।
पिछले महीने के अंतिम सप्ताह
को मुनीर भाई का इंतकाल हो गया था। वे 65 वर्ष के थे। वे अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रियों, पोते, नाती का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
शुक्रवार को उनके सार्दुल काॅलोनी निवास स्थल पर सवा महीने की चल रही बैठक में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज़ से ताल्लुक रखने वाले फिल्म निर्माता निर्देशक पूनम मोदी, राजस्थान लोकप्रिय गायक कलाकार अली गनी बंधु, ए आई एनसीपी सदस्य हनुमान राव, सफाई मजदूर संघ कांग्रेस अध्यक्ष राजन जेदी,
स्थानीय कलाकार इकरामुद्दीन कोहरी, विजय सिंह शेखावत आदि ने पहुंचकर उनके छोटे भाई राजा सलीम एवं छोटू खां को ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि अर्पित कर
पूनम मोदी ने बताया कि मुनीर भाई ने बीकानेर में बाबा रामदेवजी का जागरण हो या फिल्मी गीतों के कार्यक्रम हो सब मे अपनी दमदार से आवाज दर्शकों से दाद तालियों के माध्यम से लूटी।
इस अवसर पर इकरामुद्दीन कोहरी कहा कि मुनीर भाई मे भक्तिगीतों के साथ अधिकतर मोहम्मद रफी के गीतों की अनुकृृति अपनी दमदार आवाज से पेश कर सराहना लूंटते थे।
इस अवसर पर मुनीर के छोटे भाई छोटू खां ने बताया कि मरहूम मुनीर भाई पिछले कुछ वर्षों से लकवा की बीमारी से पीड़ित थे। गत पिछले महीने के अन्तिम सप्ताह बुधवार को उनकी तिबयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इंतकाल हो गया था।