Logo

सचिन पायलेट के बीकानेर दौरे से बढ़ी कांग्रेस की सियासी गर्माहट।

आईरा समाचार बीकानेर। राजस्थान कांग्रेस में अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट के बीकानेर दौरे ने जिले के कांग्रेसी हल्कों में गर्माहट बढ़ा दी। पार्टी हल्कों में अब पायलेट के सियासी दौरे को लेकर कई कयास लगाये जा रहे है। जानकारी में रहे कि पायलेट सोमवार की देर रात बीकानेर पहुंचे।

 

यहां सर्किट हाउस में समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम गहलोत की वक्रदृष्टि में आने से बचने के लिये जिले का कोई भी दिग्गज कांग्रेसी नेता सचिन पायलेट के स्वागत और उनके कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ। जबकि पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर,कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू,युवा कांग्रेस नेता अरूण व्यास ,गजेन्द्र सिंह सांखला, सलीम भाटी, युवा नेता  मनोज कुमार कुमार चौधरी, एससी विभाग के चन्द्रशेखर चांवरिया, देहात कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ,पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह मार्शल एवं कांग्रेस के  कई मनोनीत पार्षद  समेत कई नेताओं ने पायलट का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार कर उनके साथ सियासी मंत्रणा की। इस दौरान  सचिन पायलेट भी अपने समर्थक नेताओं के चेहरे गिनते रहे। बताया जाता है कि सीएम अशोक गहलोत के साथ अपने पॉजिशन बनाये रखने के लिये जिले के ज्यादात्तर दिग्गज कांग्रेस नेता पायलेट के साथ नजदिकता दिखाने से बचते रहे है।  वहीं पायलेट के बीकानेर आगमन और उनके कार्यक्रमों में शामिल होने पर निगरानी रखने के लिये सीएम गहलोत लॉबी के नेता लगातार निगरानी रखे हुए थे,इन नेताओं ने कांग्रेस के हर उस नेता और कार्यकर्ता की वीडिय़ोग्राफी भी कराई जो सचिन पायलेट के स्वागत सत्कार और उनके कार्यक्रमों में शामिल रहे।यह भी खबर है कि विरोधी लॉबी ने सचिन पायलेट के बीकानेर दौरे का पूरा फीडबेक भी सीएम अशोक गहलोत तक पहुंचा दिया है । बताया जाता है कि पायलेट ने सर्किट हाउस में देर रात तक बंद कमरें में अपनी लॉबी के नेताओं से बीकानेर के राजनीतिक हालातों पर मंत्रणा की। मंगलवार सुबह भी बड़ी तादाद में लॉबी के नेता उनसे मुलाकात के लिये पहुंचे। बीकानेर से रवानगी लेने से पहले पायलेट यहां लालगढ़ करणी नगर में कांग्रेस नेता गजेन्द्र सिंह सांखला के आवास पर भी पहुंचे। समर्थक नेताओं ने पायलेट के स्वागत सत्कार में जगह जगह होर्डिंग भी लगाये।सियासी सवालों से बचते दिखे पायलेट बीकानेर दौरे पर आये सचिन पायलेट पत्रकारों के साथ बातचीत में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खूब बोले और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार के रिपिट होने का दावा भी मजबूती से किया लेकिन सत्ता और संगठन से जुड़े सवालों को टाल गये और सीएम अशोक गहलोत के साथ चल रही सियासी टकराहट से जुड़े किसी सवाल का जवाब नहीं दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.