Logo

बीकानेर अनवर अजमेरी की अपील मेरे नाम से पैसे मांगने पर किसी को पैसे ना दे, ठग कर रहा है,मेसेज,

बीकानेर आईरा समाचार पिछले दो दिन से कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी के कॉन्टेक्ट नम्बर मेल आईडी को हेंक कर उनके सभी संपर्क नम्बरो पर मेसेज भेजकर हेंकर उधार पैसे फोन पे नम्बर पर डालने की अपील कर रहा है। किसी से बीस हजार तो किसी से दस हजार तुरन्त डालने को कह रहा है। ओर साथ ही बीमारी का बोल रहा है। अपने आपको अस्पताल में भर्ती बता रहा है।ताकि लोग ज्यादा सवाल जवाब ना करे और तुरन्त पैसे फोन पे पर डाल दे, जिस नम्बर से मेसेज कर रहा है वो नम्बर ये है। +91 80056 57592 इसी नम्बर से मेसेज किया जा रहा है। जब लोगो ने अनवर अजेमेरी से बात की तो उन्होंने बताया की ऐसी कोई बात नही किसी ने मेरी मेल से नम्बर उठाकर डीपी पर मेरी फोटो लगा रखी है। मेने साइबर सेल क्राइम ब्रांच में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। और उन्होंने वीडियो जारी कर अपने संपर्क वाले दोस्तो से इस तरह मेसेज कर पैसे मांगने वाले को पैसे नही देने की अपील भी की है। आजकल ऑनलाइन ठगों ने ये नया तरीका अपनाया है। ये ठग मशहूर व्यक्ति की मेल आईडी से नम्बर उठाकर उन नम्बरो पर उस व्यक्ति की फोटो डीपी लगाकर व्हाट्सएप मैसेज करते हैं और अपने आप को बीमार हॉस्पिटल में बता कर ज्यादा सवाल जवाब नहीं करने का बोल कर पैसे उधार मांगते हैं । ऐसे में 100 में से एक दो आदमी डालें तब भी इनका काम बन जाता है। इस तरह मेसेज कर पैसे मांगने पर तुरन्त फोन कर पता करे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.