हाफ़िज़ गुलाम रसूल शाद जामी अलैहिर्रहमा का 9 वां उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया गया
बीकानेर_ 15/1/2023 हाफ़िज़ गुलाम रसूल शाद जामी अलैहिर्रहमा का 9 वां उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
जिसमें हाफिज़ो द्वारा उनके मज़ार पर 2:30 बजे कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया 5:30 बजे उनके मकान से काशाना ऐ शाद से मोहल्ला दमामियाँन से रवाना होकर उनके मज़ार कब्रस्तान दमामियान में चादर पेश की गई उसके बाद तास्सुराती प्रोग्राम का आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरआत में तिलावते कलामे पाक हाफ़िज़ नेक मोहम्मद साहब ने की और उनके द्वारा लिखी गयी नात मोइनुद्दीन जामी कादरी द्वारा पढ़ी गयी कार्यक्रम में हैदरी मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद सलीम साहब ने बयान किया मौलाना मोहम्मद राज़ जामी शाद साहब के ऊपर बयांन खुसुसी मुक़रीर हज़रत मोलाना नोशाद अहमद साहब कादरी ने शाद साहब की पूरी जीवनी पर प्रकाश डाला और शाद साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया कार्यक्रम में सय्यद मकबूल हसन कादरी साहब और कालू शाह जामसर मास्टर लतीफ अहमद अजमल हुसेन दिलशाद अली मोहम्मद आलम हाजी आशिक हुसेन मास्टर मोहम्मद जुबेर आज़ाद मोहम्मद ज़फ़र दमामियाँन दमामियांन समुदायक संस्थान के अध्य्क्ष बरकत अली खान भियानी यकिनुद्दीन डग्गा अलीमुद्दीन जामी कलीमुद्दीन जामी जां नशीने शाद हाफ़िज़ नईमुद्दीन जामी साहब वसिमुद्दीन जामी मसीहुद्दीन जामी नजीबुद्दीन जामी हाफ़िज़ सोहैल अहमद कादरी निसार अहमद राणा आदिल बेग नूरुद्दीन बेग नुसरत बेग इरशाद अहमद फ़िरोज़ सद्दाम अल्ताफ हुसेन समीउद्दीन जामी हिसामुद्दीन जामी सरदार अली गेला मेहर मोहम्मद लाखनोत निज़्मुद्दीन जामी रियाजुद्दीन जामी इज़हांउद्दीन जामी आदि मोहल्लों के गणमान्य कर्यक्रम का संचालन अलीमुद्दीन जामी ने किया अगन्तुगों का आभार मोहम्मद लतीफ जोड़ा ने किया इस कार्यक्रम में जामी परिवार की और से 51 किलो की देग तकसीम की गई देग का कार्य्रकम फ़ज़ल हुसेन जोड़ा द्वारा सम्पन किया गया