Logo

जेल प्रहरियों की मांगों को जल्द ही पूर्ण करे सरकार,भदौरिया आईरा समाचार

आईरा समाचार जेल प्रहरियों की मांगों को जल्द ही पूर्ण करे सरकार,, कई दिनों से राजस्थान मैं तमाम जैल मैं जेल प्रहरी अपनी विभिन्न 32मांगो को लेकर अर्थात वेतन विसंगतियों को लेकर धरने पर बैठे हैं ,राजस्थान पुलिस के मनोनीत सदस्य,, मनवाधिकार हनन मोनेटरिंग कमेटी सदश्य तथा सी, एल, जी, सदश्य तथा सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने राज्य सरकार सहित राज्य के गृह मंत्री, व पुलिस महानिदेशक के समक्ष मांग रखते हुए अवगत कराया कि जब राज्य के पुलिस कर्मी, आर, ए, सी, के पुलिस कर्मियों को जो लाभ दिए जा रहे है वो लाभ जैल प्रहरियों को नही दिए जा रहे है जबकि अगर हार्ड ड्यूटी की बात की जावे तो जैल प्रहरियों की सबसे अधिक हार्ड ड्यूटी, खतरों से भरी ड्यूटी ही है क्योंकि जैल प्रहरी हार्ड कोर अपराधियों के बीच हर समय रहना खतरों से कम नहीं है आज ही ज्ञात हुआ कि धरने पर बैठे जैल पप्रहरियों मैं से 6 प्रहरियों की तबियत बिगड़ गई है फिर भी राज्य सरकार उनकी ओर गौर नही कर रही है भदौरिया ने सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द ही जैल प्रहरियों की मांगों पर विचार किया जावे अन्यथा इन जैल प्रहरियों के समर्थन में राज्य की आम जनता के साथ टीम सावधान इण्डिया 077 के कार्यकर्ताओं को भी धरने पर बैठने के लिए विवश होना पड़ेगा,, भदौरिया बीमार हुए जैल प्रहरियों की कुशल क्षेम पूछने के लिए हॉस्पिटल जाएंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.