हनुमानगढ़ भादरा गांधी आईजी बोले दोनों समुदायों के बीच होगा मैत्री मैच ताकि साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे।
हनुमानगढ़ भादरा गांधीबड़ी चौराहे पर लगेंगे कैमरे, स्थापित होगी अस्थायी चौकी
आईजी बोले दोनों समुदायों के बीच होगा मैत्री मैच ताकि साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे।
✍️ अयूब आयतान भादरा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांधीबड़ी में हुए घटनाक्रम के बाद बीकानेर रेंज आईजी ने गांव में पहुंच स्थिति का जायजा लिया। रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि गांधीबड़ी के चौराहे पर अस्थायी चौकी बनाई गई है, जिसमे एक हैड कॉन्स्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे। इसी के साथ ही उसी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे, जिन्हें जिला मुख्यालय के अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। आईजी ने कहा कि दोनों समुदायों की ओर से तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये गये हैं, तीनों मामलों में जांच सही दिशा में करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों समुदायों में आपसी भाईचारा बना रहे, इसके लिए भविष्य में पुलिस की मध्यस्ता में दोनों समुदायों के बीच वॉलीबॉल, क्रिकेट मैच करवाए जाएंगे, ताकि आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे।