बीकानेर सेवा योजना की आवश्यक बैठक । 15 जनवरी को गायों को हरा चारा खिलाया जायेगा ।
बीकानेर सेवा योजना की आवश्यक बैठक । 15 जनवरी को गायों को हरा चारा खिलाया जायेगा ।
आईरा समाचार बीकानेर- 8 जनवरी- बीकानेर सेवा योजना की आवश्यक बैठक रविवार सुबह 11 बजे रघुनाथसर कुआँ के पास रखी गई । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ साथी त्रिलोक चंद बिस्सा ने की । योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि यह बैठक हर साल की भांति इस साल भी मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में 15 जनवरी(पुण्यकाल समय) को गायों को हरा चारा खिलाने हेतु रखी गई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हरा चारा और गुड़ उस स्थान पर गायों को खिलाया जायेगा जहां कोई नही पहुँचे । ऊक्त स्थान चयन हेतु योजना के महामंत्री योगेश बिस्सा,राजेन्द्र चांडक,के सी ओझा की एक कमेटी बनाई गई है जो अपनी रिपोर्ट 2 दिन में पेश करेगी । योजना के प्रवक्ता पवन राठी ने बताया कि बैठक में मल मास को देखते हुवे अल्पाहार का कार्यक्रम भी रखा गया । आज की बैठक में राजकुमार व्यास के अलावा योगेश बिस्सा,राजेन्द्र चांडक,के सी ओझा,रामकुमार ओझा,रामलाल माली,अशोक ओझा,हेमन्त सोनी,एस पी सारस्वत,Er वीरेंद्र राजपुरोहित,Er आशीष मिश्रा,राजेश नागोरी ने विचार रखे । अंत मे त्रिलोक बिस्सा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
पवन राठी
प्रवक्ता
बीकानेर सेवा योजना