Logo

अलवर लादेन पर हमला, हमले में अस्पताल इलाज लेने आई दो बहनों के लगी गोलियां।

आईरा समाचार,राजस्थान अलवर में विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर गुरुवार सुबह बहरोड़ अस्पताल में फायरिंग हो गई। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। गोलियां लादेन को तो नहीं लगी, लेकिन अस्पताल में इलाज कराने आईं दो बहनों के पैरों में गोली लगी है

लादेन पर हमला करने तीन बदमाश आए थे, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कराई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस विक्रम उर्फ लादेन को थाने से बोलेरो गाड़ी में करीब 12 बजे लेकर चली थी। वह करीब सवा 12 बजे अस्पताल पहुंची। जहां लादेन को कैंपस में उतारकर पुलिस अंदर ले जा रही थी। इसी दौरान लादेन को डाउट हुआ तो वह अंदर भागा। पुलिस कुछ समझती उससे पहले ही वहां फायरिंग हुई और दो गोलियां वहां बैठी महिलाओं को लगी। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। इस दौरान अस्पताल में दिखाने आई दो बहनों के पैरों में गोली लग गई। लादेन गैंग और पपला गुर्जर गैंग के बीच आपसी रंजिश है।

फायरिंग के बाद फरार हुए बदमाश…
फायरिंग के बाद बदमाश तेजी से भाग गए। बताया जा रहा है कि इनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरे शहर में और हरियाणा बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। ये बदमाश जसराज गुर्जर गैंग के बताए जा रहे हैं।

जिन दो महिलाओं को गोली लगी है, ये दोनों सगी बहने हैं। नांगल खोड़िया की रहने वाली ये बहने अस्पताल में चेकअप करवाने आई थी। इनमें से एक महिला का नाम इमरती देवी है, जबकि दूसरी का नाम भूतेरी देवी है। दोनों का अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है।

27 गंभीर मामले दर्ज…
बहरोड़ पुलिस ने होटल व्यापारी से रंगदारी को लेकर फायरिंग करने के मामले में विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को दो जनवरी को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर से गिरफ्तार किया था। लादेन की गैंग अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर, कोटपूतली, जयपुर शहर, ग्रामीण के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा के दूसरे शहरों में भी सक्रिय है। लादेन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

जयपुर जेल से लाए थे…
पुलिस के मुताबिक, लादेन को जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ बहरोड़ में 21, नीमराना में दो और हरसोरा में एक अपराधिक मामला दर्ज हैं। इसके अलावा जयपुर ग्रामीण और भरतपुर जिले में कई केस दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ आठ फरवरी 2022 को होटल व्यापारी से रंगदारी को लेकर षडयंत्रपूर्वक फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। लादेन की गैंग अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर, कोटपूतली, जयपुर शहर, ग्रामीण के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा के दूसरे शहरों में भी सक्रिय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.