Logo

बंद मकान में चोरों की सैंध,उड़ा ले गये लाखों का माल,उधर मुक्त प्रसाद में भी चोर नगदी व कम्प्यूटर आदि ताला तोड़ कर ले गए।पुलिस की नाक के नीचे आए दिन चोरियां हो रही है।

आईरा समाचार बीकानेर। गंगाशहर इलाके के रामदेव नगर में एक व्यवसायी के मकान में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर बंद मकान के ताले तोड़ कर लाखों रूपये जेवरात और नगदी उड़ा ले गये। जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह हुई चोरी की इस वारदात का गंगाशहर पुलिस ने गुरूवार को केस दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाल जयपुर में रहने वाली श्रीमति मंजू सेठिया पत्नि किरण चंद सेठिया ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा एक मकान रामदेव नगर छंलाणी पैलेस के पास है,जिसमें मेरा छोटा लड़का आशिष सेठिया रहता है। जो 27 दिसम्बर की देर शाम मकान में ताले लगाकर किसी रिश्तेदार से मिलने के लिये सुराणा नर्सिग होम चला गया। अगली सुबह जब वह वापस आया तो मकान के ताले टूटे हुए थे,अंदर तीनों कमरों की अलमारियां खुली और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारियों में रखे सोने चांदी  के गहने,आर्टिफिशियल ज्वैलरी और नगदी गायब मिली। गंगाशहर एसएचओं नवनीत सिंह ने बताया कि चोरी की इस घटना में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

उधर मुक्ताप्रसाद उन मंडी के सामने किराए पर रह रहे जयपुर निवासी एडवोकेट रफीक के रूम से भीी बीस तीस हजार रुपये, व लैपटॉप व बाथरूम में लगी टोंटी आदि उड़ा ले गए चोर  ,ऐडवोकेट रफीक ने नयाा सर थाने में मामला दर्ज करवाया था मगर अभी तक चोरों का अता पता भी नही है। जब हमारी आईरा टीम ने वँहा जांच पड़ताल की तो मालूम हुआ कि नकली किन्नर को लेकर घूम रहे कुछ नशेड़ी है। जो इस तरह की चोरियां करते है। मगर पुलिस को इनसे पूछताछ करने का टाइम ही नही है। अगर उन नकली किन्नरों के सहयोगियों से कड़ाई से पूछताछ की जाए कई मामले उजागर हो सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.