बीकानेर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के ठिकाने पर छुपा बैठा था कुख्यात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस गैंग का गुर्गा सोमवीर उर्फ सोनू
बीकानेर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के ठिकाने पर छुपा बैठा था कुख्यात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस गैंग का गुर्गा सोमवीर उर्फ सोनू।
आईरा समाचार।हरियाणा के गुरूग्राम में हुए दोहरे हत्याकांड का कुख्यात अपराधी यहां बीकानेर के चकगर्बी इलाके में हिस्ट्रीशीटर के ठिकाने पर छुपा बैठा था। इसके पुख्ता इनपुट मिलने के बाद बुधवार की देर रात बीछवाल पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आया सोमवीर उर्फ सोनू जाट लॉरेंस विश्रोई और काला जठेडी गैंग का गुर्गा है। जो गुरूग्राम में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बंदूक भी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सोमवीर उर्फ सोनू जाट इन दिनों बीकानेर में है,पुलिस ने उसके बारे में पुख्ता जानकारी जुटाई तो पता चला कि वो यहां चकगर्बी में नया शहर थाने के हिस्ट्रीशीटर शहनवाज उर्फ सानू के ठिकाने पर छुपा बैठा है। पुलिस ने उसकी लॉकेशन ट्रेस कर बुधवार की देर रात हथियारबंद जवानों के साथ दबिश देकर उसे दबोच लिया। सोमवीर उर्फ सोनू जाट हरियाणा का मोस्ट वांटेड अपराधी बताया जाता है जिसके खिलाफ गुरूग्राम में हत्या और फायरिंग का केस दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के संबंध में गुरुग्राम पुलिस को भी सूचना दी गई है। बीछवाल पुलिस ने उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सोमवीर उर्फ सोनू सीधे तौर पर लोरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा हुआ है । पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर यहां बीकानेर में उससे संपर्क रखने वाले अपराधियों का पता लगाने में जुटी है।