Logo

माहेश्वरी मेधावी विधाथियों का सम्मान आज- 36वां मून्धड़ा पुरस्कार सम्मान समारोह आज

आईरा समाचार माहेश्वरी मेधावी विधाथियों का सम्मान आज-36वां मून्धड़ा पुरस्कार सम्मान समारोह आज
श्री कृष्ण माहेश्वरी मण्डल के तत्वाधान में आयोजित होने वाला ‘‘सेठ गिरधरदास जगमोहनदास मून्धड़ा’’ स्मृति मेधावी छात्र/छात्राओं का 36वां विधार्थी सम्मान समारोह 3 जनवरी 2023 वार मंगलवार को होगा। प्रेस नोट जारी करते हुवे श्रीकृष्ण माहेवश्वरी मण्डल के कार्यकारणी सदस्य मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि पुरस्कार कार्यक्रम सम्बन्धी तैयारियो की समीक्षा बैठक मरूनायक चैक मण्डल कार्यालय में रखी गई जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने की।
मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी के अनुसार इस वर्ष यह पुरस्कार बीकानेर नगर निगम स्तरीय आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप प्रदान किया जा चुका है। यह कार्यक्रम 3 जनवरी, 2023 वार मंगलवार को जस्सूसर गेट बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में दोपहर 4 बजे होगा। इस कार्यक्रय में समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नगर निगम बीकानेर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित, श्रीमती शालिनी बजाज (उप-पुलिस अधीक्षक, थाना सदर-बीकानेर) विशिष्ठ अतिथि, बृजमोहन चाण्डक (समाजसेवी, बीकानेर) कार्यक्रम अध्यक्ष, शशि मेाहन मून्धड़ा (समाजसेवी बीकानेर) स्वागताध्यक्ष, के साथ-साथ मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सुनीता मोहता (सहायक प्राचार्य एंव व्याख्यता, एम. एस. काॅलेज, बीकानेर) के रूप में उपस्थित होगें।
मण्डल शिक्षा मंत्री मनोज बिहाणी के अनुसार इस वर्ष मेधावी विधार्थी को दिये जाने वाले पुरस्कार समारोह में सैकेण्डरी व सी.सै. में 85ः व स्नातक व स्नातकोतर के 65ः प्राप्त अंक के विधार्थियों के साथ सत्र-2021-22 में प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त समाज के विधार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। मण्डल के मीडिया ‘प्रभारी सदस्य पवन कुमार राठी के अनुसार आज की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से नारायण बिहाणी, गोपाल कृष्ण मोहता, किशन चाण्डक, शिवकुमार चाण्डक, मनोज बिहाणी, राजेश बिन्नाणी, अशोक बागडी, भॅवर राठी, राम किशन डागा, सुरेन्द्र मोहता, आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।
पवन कुमार राठी
मीडिया प्रभारी मण्डल
9460611848

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.